DAVV Exam के supplementary exam में 13 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

 इंदौर
 स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा में 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बैठेंगे। 19 जनवरी से परीक्षा रखी है। विश्वविद्यालय ने 35 से अधिक कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। जहां संवेदनशील कालेजों पर उड़नदस्ते की नजर रहेगी, जिसमें नकलची विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक महीनेभर परीक्षा चलेगी। रिजल्ट मार्च तक जारी किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय ने बीए, बीकाम और बीएससी फर्स्ट ईयर का रिव्यू रिजल्ट तीन दिन पहले जारी किया है, जिसमें कई विद्यार्थियों के अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके चलते इन छात्र-छात्राओं ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन किया है। अधिकांश विद्यार्थियों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है। मंगलवार को विश्वविद्यालय आवेदन की लिंक बंद की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक पूरक परीक्षा के साथ ही वे विद्यार्थी भी पेपर भी दे सकेंगे, जो मुख्य परीक्षा से वंचित रह गए थे।

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर विश्वविद्यालय ने इनके लिए भी परीक्षा रखी है। करीब दो हजार छात्रों ने आवेदन किया। विश्वविद्यालय ने प्रत्येक विषय के लिए शिक्षकों से तीन-तीन सेंट तैयार करवाए है। परीक्षा वाले दिन कालेजों को पेपर भेजे जाएंगे। इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी में परीक्षा केंद्र बनाए है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को रोल नंबर भी आवंटित कर दिए है। 19 जनवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button