जनसुनवाई में आये 61 आवेदन

बड़वानी
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने 61 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।

दिलवाई जाये पुत्र की मृत्यु पर संबल योजना के तहत सहायता राशि
    जनसुनवाई में ग्राम सजवाय निवासी बालीबाई बेवा सीताराम ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र चन्दन मोरे की माता श्रीमती बालीबाई ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र चन्दन मोरे की मृत्यु कुछ समय पूर्व हो गई है। उनके पुत्र की मृत्यु पर उन्हे अंत्येष्ठि सहायता योजना की 5 हजार रुपये की राशि मिली, परन्तु 2 लाख रुपये की मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि नही मिली। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने आवेदन को जनपद पंचायत ठीकरी को निर्देशित किया कि वे आवेदन में परीक्षण कर निराकरण करे तथा अगली समय सीमा बैठक में उन्हे इस आवेदन के निराकरण के संबंध में अवगत कराये।

बेटा-बहू करते है र्दुव्यवहार
    जनसुनवाई में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने आवेदन देकर बताया कि उनके दो पुत्र है, दोनों पुत्र उनके पति के पेतृक मकान में रहते हैं, परन्तु उनके बेटो ने उन्हे घर से निकाल दिया है। उनकी बहूंए भी उनके साथ गलत व्यवहार करती है। अतः अब वे अपने बेटो के साथ नही रहना चाहती। वे अपने पति के मकान में अकेले रहना चाहती है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने आवेदन में एसडीएम सेंधवा को निर्देशित किया कि वे माता-पिता के भरण पोषण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर सुनवाई करे।

पुत्र की मृत्यु उपरांत प्राप्त राशि दिलवाई जाये पोते को
    जनसुनवाई में अंजड़ नगर निवासी श्रीमती कलाबाई पति घिस्या ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु लगभग 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है। पुत्र की मृत्यु के पश्चात् उसकी पत्नि को संबल योजना के तहत 2 लाख रुपये की राशि मिली है। बहू उक्त राशि में से 1 लाख रुपये की राशि लेकर अपने पिता के घर चली गई व अपने बेटे को उनके पास छोड़ गई है। अतः पोते के भविष्य के लिए उक्त राशि वापस दिलवाइ जाये।

    इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने आवेदन में जनपद पंचायत ठीकरी सीईओ को निर्देशित किया कि वे शपथ पत्र लेकर अगर बैंक में राशि का आहरण नही हुआ है तो उस खाते पर होल्ड लगवाये एवं आगामी समय सीमा बैठक में उन्हे स्थिति से अवगत कराये।
    साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चें को मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना का लाभ दे।

विधवा पेंशन व राशन दिलवाया जाये
    जनसुनवाई में ग्राम केरवा निवासी श्रीमती संतुबाई ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु 31 जनवरी 2023 को हो चुकी है। उनके पास आजीविका हेतु कोई साधन नहीं है। उनके पति का संबल योजना के तहत पंजीयन भी है। अतः उन्हें विधवा पेंशन व अनुग्रह सहायता योजना का लाभ दिलवाया जाये ।

    इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को निर्देशित किया कि महिला को विधवा पेंशन योजना व संबल के तहत अनुग्रह सहायता राशि का लाभ दिलवाया जाये, तथा की गई कार्यवाही से अगामी समय सीमा बैठक में अवगत कराया जाये ।

रोड़ बनाकर बनाई जाये पानी निकासी हेतु नाली
    जनसुनवाई में बड़वानी शहर के वार्ड कमांक 8 माडल स्कूल के पीछे के रहवासियो ने आवेदन देकर बताया कि उनके वार्ड में कई सालो से रोड़, नाली व पोल नहीं होने के कारण रहवासियो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। रोड खराब होने से उनके वार्ड में कचरा वाहन भी नहीं आता है। जिसके कारण लोग कचरा इधर-उधर फैकते है। अतः वार्ड में सफाई व नाली तथा रोड़ निर्माण करवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने सीएमओ बड़वानी को प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया

शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत स्कूल ले रहा है एक्टिविटी फीस
    जनसुनवाई में बड़वानी निवासी अकरम हुसैन ने आवेदन देकर बताया कि शहर की विशवुड एकेडमी बड़वानी की कक्षा 1 ली में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पढ़ाती है। उसकी बेटी का निःशुल्क शिक्षा के लिये प्रवेश हुआ है। परन्तु स्कूल द्वारा पिछले वर्ष भी और इस वर्ष भी एक्टिविटी फीस पालको से मांगी जा रही है।

    इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने आवेदन में जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया । साथ ही की गई कार्यवाही से अगली समय सीमा बैठक में अवगत कराने के निर्देश भी दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button