मध्य प्रदेश पुलिस SI परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव, महिलाओं को प्रीलिम्स में नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार करीब 8 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के पद पर भर्ती लेकर आने वाली है. सरकार ने उप निरीक्षक की परीक्षा में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. हालांकि इसमें भी अलग तरह का पेंच फंसते नजर आ रहा है. नए फार्मूले की बात की जाए, तो 35 फ़ीसदी रिजर्वेशन महिलाओं को प्रीलिम्स एग्जाम की जगह लिखित परीक्षा में लागू करने का प्रावधान है. बता दे कब तक महिला आरक्षण प्रारंभिक परीक्षा में ही लागू होते आया है.

सभी परीक्षाओं को व्यापम द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है. यदि हम शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा की बात करें, तो व्यापम ने इस बार पाठ्यक्रम में इतनी ज्यादा बदलाव करती हैं, जिसके चलते अभ्यर्थी को बेहद कम समय में परीक्षा की तैयारी नए सिरे से करना पड़ेगा. यदि हम शिक्षक भर्ती वर्ग 2 परीक्षा में 6, 7 और 8 की बात करें तो गणित के पाठ्यक्रम में उन्होंने रसायन विज्ञान भौतिकी और जीवविज्ञान जैसे विषय डाल दिए हैं.

पिछली परीक्षाओं की बात की जाए, तो पहले यह सब विषय ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में पूछे जाते थे. लिहाजा अब यह प्राथमिक कक्षाओं के लिए पूछे जा रहे हैं. व्यापम जिस तरह मन मुताबिक परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम बनाकर तैयार कर रहा है. उससे सबसे अधिक परेशानी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को होगी.

शिवम ने बताया कि यदि हम मध्य प्रदेश पुलिस की उप निरीक्षक परीक्षा के लिए यदि कोई अभ्यार्थी बीते कई सालों से 200 अंकों की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा था. अब उसे नए सिरे से तैयारी करना पड़ेगा. पहले के पैटर्न की बात करें तो 70 अंक की हिंदी और 30 अंक की अंग्रेजी के अलावा 100 अंकों की रीजनिंग और गणित जैसे विषय के सवाल पूछे जाते थे. अब उन्होंने पूरा पाठ्यक्रम ही बदल कर रख दिया है.

पीएससी लेवल की परीक्षा
एक्सपर्ट का मानना है कि आगामी समय में होने वाली मध्य प्रदेश उप निरीक्षक की परीक्षा का लेवल बढ़कर पीएससी लेवल का कर दिया गया है. परीक्षा को लेकर पिछली गड़बड़ियां की बात करते हुए शिवम दीक्षित ने बताया कि बीते साल हुए मध्यप्रदेश आरक्षक भर्ती के अब तक परिणाम सामने नहीं आ सके हैं. इतनी लेट लतीफी का नुकसान अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ता है.

उप निरीक्षक परीक्षा का पाठ्यक्रम हुआ विस्तृत
बता दे आगामी समय में होने वाले मध्य प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा के पाठ्यक्रम में भारी बदलाव किया गया है. इसे पहले से विस्तृत कर इस बार फिजिकल परीक्षा के अंक भी जोड़े जाएंगे. हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को बेहद कम समय दिया जा रहा है. नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यार्थियों को सिर्फ डेढ़ महीने में नए पाठ्यक्रम के तहत तैयारी करना होगा.

पहले से बड़ी चुनौतियां
अभ्यर्थियों के लिए अब पहले से चुनौती और ज्यादा बढ़ चुकी है. वैकेंसी का इंतजार करते-करते ऐसे हजारों छात्र मिल जाएंगे, जिनकी उम्र निकल जाने के कारण अब वह परीक्षा नहीं दे पाएंगे. एक्सपर्ट का मानना है कि पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाना बेहद जरूरी है. अन्यथा अभ्यर्थियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button