सांसद राकेश राठौर रेप के आरोप में जेल में बंद, जमानत का फैसला होगा आज
लखनऊ
रेप के आरोप में जेल में बंद सीतापुर सांसद राकेश राठौर की जमानत का सुनवाई बुधवार को होगी। मंगलवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से वकील ने एक हफ्ते का सामान मांगा, जिस पर कोर्ट की ओर से एक दिन का समय देते हुए अगले दिन की तारीख लगाई गई।
दोपहर 12 बजे मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले ही कोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ लगना शुरू होगी। सांसद की ओर से वकील हारिस कमाल अय्यूबी, पीड़ित पक्ष से विजय अवस्थी और शैलेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान सांसद पक्ष के वकीलों ने जमानत दिए जाने की पैरवी की। वहीं,पीड़ित पक्ष के वकीलों ने कुछ साक्ष्यों को पेश करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। कोर्ट ने पीड़ित पक्ष को एक दिन का समय देते हुए मामले की सुनवाई अगले दिन बुधवार के लिए तय कर दी। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर को गुरुवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सांसद अपने लोहारबाग स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे। तभी कोतवाली पुलिस ने आकर उनको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस सांसद को लेकर कोर्ट पहुंच गई । कोर्ट ने सांसद को जेल भेज दिया। बीती 17 जनवरी को एक युवती की शिकायत पर सांसद पर शहर कोतवाली में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में सांसद अग्रिम जमानत की कोशिश कर रहे थे। जिले की एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली थी, जो कि बुधवार को निरस्त कर दी गई है। कोर्ट से सांसद को सरेंडर करने के लिए कहा था।