कोतमा कन्या छात्रावास में अधीक्षक ने 28 आदिवासी छात्राओं को लोहे के पाइप से पीटा, पुलिस ने किया अरेस्ट
![](https://khabar24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/pita-780x470.jpg)
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित शासकीय कन्या छात्रावास में 28 आदिवासी छात्राओं को लोहे के पाइप से पीटने पर अधीक्षक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षक ने छात्राओं को इसलिए बुरी तरह से पीटा, क्योंकि उसे शोरगुल बर्दाश्त नहीं हुआ।
यह है पूरी घटना
घटना गत रविवार रात करीब 10 बजे की है। कक्षा सात की कुछ बालिकाएं शोर मचा रहीं थी। इस दौरान पहुंची छात्रावास अधीक्षक प्रभा मरावी ने लोहे के पाइप के टुकड़े से 28 छात्राओं की पिटाई कर दी थी।
पीड़ित छात्राओं ने सोमवार को प्राचार्य अजय सिंह चौहान के लिए घटना की जानकारी दी।
अभिभावकों को भी मामले की जानकारी मिली तो बच्चियों को लेकर थाने पहुंच गए।
थाने पहुंचीं पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को बताया कि अधीक्षक आए दिन दुर्व्यवहार और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थीं। बिना बात पिटाई कर देती थीं।
किसी को बताने पर छात्रावास से निकाल देने की धमकी देती थीं।
कोतमा थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश मरावी के मुताबिक, अधीक्षक प्रभा मरावी की पिटाई से जख्मी 10 छात्राओं का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।
इसके बाद अधीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया