मध्य प्रदेश बोर्ड का दावा है कि 15 अप्रैल तक दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा

भोपाल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 10वीं व 12वीं परीक्षाएं चल रही है। अब तक 12 से ज्यादा पेपर हो चुके हैं। इस बार परीक्षा एक माह पहले आयोजित की जा रही है तो परिणाम भी एक माह पहले जारी होगा। मंडल का दावा है कि 15 अप्रैल तक दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इस वजह से मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं का पहले चरण मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू करवा रहा है। अब तक हुए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाएं कलेक्शन केंद्रों से जिला मुख्यालयों में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं। मूल्यांकन कार्य में प्रदेश से 25 हजार और भोपाल जिले से 1800 शिक्षकों को लगाया जाएगा। बता दें, कि इस साल दोनों कक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया जाएगा
बोर्ड की ओर से मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों, डीईओ सहित सभी अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जो शिक्षक अभी परीक्षा कराने में लगे हैं, वे परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे। जो अतिरिक्त शिक्षक हैं, उनसे पहले चरण का मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। शिक्षक को कम से कम पांच साल शिक्षण का अनुभव होना चाहिए। लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से पहले दोनों कक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं

रोजाना ढाई से तीन हजार कापियों के मूल्यांकन का लक्ष्य
अधिकारियों के मुताबिक भोपाल जिले के विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन अन्य जिले में कराया जाएगा। पेपर खत्म होते ही कापियों के बंडल बनाकर समन्वयक केंद्रों में भेजी जा रही हैं। वैसे प्रत्येक केंद्र में रोजाना ढाई से तीन हजार कापियों का मूल्यांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है। मंडल के निर्देश हैं कि कापियां जांचने का काम पूरी पारदर्शिता और तेजी से किया जाए। मूल्यांकन खत्म होने के साथ ही विद्यार्थियों के अंक भी तुरंत पोर्टल पर अपलोड करना है। उसके आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा। 22 फरवरी से मूल्यांकन कार्य कड़ी निगरानी में शुरू होगा। बोर्ड ने 15 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा है। – केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button