हमने भारत में अच्छी क्रिकेट खेली, 1-4 से हार प्रदर्शन के अनुकूल नहीं है: रॉबिन्सन

हमने भारत में अच्छी क्रिकेट खेली, 1-4 से हार प्रदर्शन के अनुकूल नहीं है: रॉबिन्सन

इशांत भाई ने अतिरिक्त कौशल के लिए गति से समझौता नहीं करने को कहा : मयंक यादव
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे ब्रेसवेल

लंदन,
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का मानना है कि उनकी टीम ने भारत में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और उनके प्रदर्शन को देखते हुए 1-4 का परिणाम अनुकूल नहीं लगता है।

रॉबिन्सन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हम वास्तव में परिणाम को बदलने के काफी करीब थे। निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट मैच में जो कैच मैंने छोड़ा, उससे हमें मदद मिल सकती थी लेकिन हमारा मानना है कि हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए 1-4 से हार का परिणाम अनुकूल नहीं लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली तथा परिणाम 3-2 हमारे पक्ष में हो सकता था, कौन जानता है।’’

रॉबिन्सन रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खेले थे। उन्होंने उस मैच में ध्रुव जुरेल का कैच छोड़ा था जिन्होंने 90 रन की पारी खेल कर भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने 13 ओवर भी किए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक था। मैंने श्रृंखला से पहले और श्रृंखला के दौरान काफी मेहनत की थी। मुझे चौथे मैच तक इंतजार करना पड़ा था।’’

इशांत भाई ने अतिरिक्त कौशल के लिए गति से समझौता नहीं करने को कहा : मयंक यादव

बेंगलुरु
 प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों को अक्सर अपनी गेंदबाजी में विविधता जोड़ने के लिए गति कम करने की सलाह दी जाती है लेकिन अपनी तूफानी गेंदबाजी के कारण चर्चा में चल रहे मयंक यादव को दिल्ली के उनके सीनियर साथी इशांत शर्मा ने अतिरिक्त कौशल जोड़ने के लिए गति से समझौता नहीं करने की सलाह दी है।

मयंक ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की जो आईपीएल के वर्तमान सत्र में सबसे तेज गेंद है। मयंक ने इसके बाद भारत की तरफ से 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत और एक अन्य तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से मिली सलाह के बारे में जिक्र किया। उन्होंने जिओ सिनेमा से कहा, ‘‘दिल्ली में मैंने जितने भी गेंदबाजों से बात की उनमें इशांत भाई और सैनी भाई ने मुझसे कहा कि कि अगर मैं कुछ नया जोड़ना चाहूं, तब भी इसी गति से गेंदबाजी करना।’’

मयंक ने कहा, ‘‘अगर मैं अपनी गेंदबाजी में नया कौशल जोड़ना चाहता हूं तो इसे अपनी गति को बरकरार रखते हुए ही जोड़ना चाहिए। मुझे किसी तरह का ऐसा कौशल नहीं चाहिए जिसमें मुझे अपनी गति से समझौता करना पड़े।’’

आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले मयंक ने कहा कि उनका ध्यान हमेशा विकेट हासिल करने पर लगा रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ध्यान गति पर उतना नहीं होता है जितना विकेट लेने और विकेट लेकर टीम के लिए योगदान देने पर रहता है। हालांकि गेंदबाजी करते समय मेरे दिमाग में यह बात रहती है कि जब भी मैं गेंद करूं तो उसकी गति अच्छी होनी चाहिए।’’

मयंक ने कहा, ‘‘मैच के बाद मैं हमेशा लोगों से जरूर पूछता हूं कि मैच में सबसे तेज गेंद की गति कितनी थी लेकिन मैच के दौरान मैं केवल अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करता हूं।’’

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे ब्रेसवेल

ऑकलैंड
न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को कप्तान नियुक्त किया है। यह पहला अवसर होगा जबकि 33 वर्षीय ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे।

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, जबकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टिम साउदी के नाम पर विचार नहीं किया गया।

चोटिल होने के कारण ब्रेसवेल पिछले साल मार्च से बाहर थे। उन्होंने दो साल पहले ही अपना पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक केवल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड की टीम में पिछले साल टी20 विश्व कप में खेलने वाले सात खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा टीम में बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के के रूप में दो नए चेहरे भी शामिल हैं। श्रृंखला का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button