केएल राहुल और ईशान किशन की दिनेश कार्तिक ने बढ़ाई टेंशन… वर्ल्ड कप के लिए ये 5 विकेटकीपर दावेदार

मुंबई

 भारतीय खिलाड़ी इस समय इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में अपना जोर दिखा रहे हैं. आईपीएल के ठीक बाद भारतीय टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना है. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए आईपीएल ही एकमात्र टूर्नामेंट है, जहां वो अपना जौहर दिखाकर वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी भी आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मगर यहां देखने वाली बात ये है कि भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए 5 विकेटकीपर दावेदार हैं. इसने सेलेक्श कमेटी का भी सिरदर्द बढ़ा दिया है.

ये 5 विकेटकीपर हैं वर्ल्ड कप के दावेदार

यह पांचों विकेटकीपर ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन हैं. ये सभी आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC), संजू राजस्थान रॉयल्स (RR) और राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हैं.

जबकि दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. दूसरी ओर ईशान किशन मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए ओपनिंग में धमाल मचा रहे हैं. आइए जानते हैं इन सभी के प्रदर्शन के बारे में…

संजू का बल्ला भी जमकर बोल रहा हल्ला

राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी इस आईपीएल में जमकर हल्ला बोल रहा है. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले, जिसकी 6 पारियों में 66 के औसत से 264 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू ने 3 फिफ्टी जमाईं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. वैसे देखा जाए तो पंत के बाद संजू ही दूसरे सबसे बड़े दावेदार हैं.

फिनिशर कार्तिक ने लगा दी रनों की झड़ी

38 साल के कार्तिक ने अपने बल्ले से कहर बरपाया हुआ है. उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इससे पहले कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 53 रनों की पारी खेली थी.

हालांकि दोनों मौकों पर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. कार्तिक ने अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं. यदि कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलती है, तो वो बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. मगर उम्र के कारण उनकी दावेदारी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.

एक्सीडेंट के बाद लौटे पंत ने मचाया धमाल

30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत अब फिट होकर लौट आए हैं. वो विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 32.33 के औसत से 194 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान 2 फिफ्टी लगाई हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 157.72 का रहा है.

लखनऊ के कप्तान राहुल का बल्ला भी जमकर चला

LSG टीम के कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल का बल्ला भी हर बार की तरह इस सीजन में जमकर चल रहा है. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 34 के औसत से 204 रन जड़े हैं. इस दौरान राहुल ने एक फिफ्टी लगाई है. उनका स्ट्राइक रेट 138.77 का रहा है. इसी वजह से राहुल की दावेदारी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.    

पंत-संजू के सामने ईशान की दावेदारी भी कमजोर

संजू सैमसन और ऋषभ पंत के सामने ईशान किशन की दावेदारी भी कमजोर नजर आ रही है. अभी तक आईपीएल में ईशान का बल्ला इस तरह नहीं चला है कि वो पंत और संजू को पछाड़ दें. मुंबई के ओपनर ईशान ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 30.66 के औसत से 184 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 178.64 का रहा है. ईशान अब तक एक ही फिफ्टी लगा सके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button