कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अलग-अलग राज्यों में माफिया और बाहुबलियों के साथ गठजोड़ कर रखा

लखनऊ
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अलग-अलग राज्यों में माफिया और बाहुबलियों के साथ गठजोड़ कर रखा है। यूपी में उसका अहम सहयोगी पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह है। अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए यह लोग एक दूसरे को हथियार ही नहीं शूटर भी उपलब्ध कराते हैं। इसका खुसाला बिश्नोई से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई इस समय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। धनंजय सिंह अपहरण और रंगदारी के मामले में सात साल की सजा के बाद जौनपुर की जेल में बंद है। धनंजय सिंह को कभी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराने का दावा भी किया था। कुछ समय बाद उसके जिंदा नजर आने पर खलबली मची थी। इसके बाद उनसे राजनीतिक संरक्षण लिया और पहले जौनपुर की रारी सीट से विधायक फिर सांसद बना। बसपा ने धनंजय सिंह को टिकट देकर सांसद बनाया था। इस बार भी धनंजय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था लेकिन सात साल की सजा के कारण उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिलहाल बसपा ने उसकी पत्नी श्रीकला को टिकट देकर जौनपुर से मैदान में उतारा है।

सांसद से पहले जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर रहा धनंजय
धनंजय सिंह जौनपुर का सांसद बनने से पहले हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके ऊपर कई केस हैं। कई मामलों में गवाहों और वादी के पक्षद्रोही होने से धनंजय को राहत मिलती रही। रंगदारी और अपहरण के जिस मामले में सजा सुनाई गई उसमें भी गवाह औऱ वादी दोनों पक्षद्रोही हो गए थे। अदालत ने धनंजय सिंह के रुतबे को देखते हुए अपने फैसले में माना कि गवाह और वादी ने उसके डर के कारण अपने बयान बदले होंगे। ऐसे में धनंजय को सात साल की सजा सुनाते हुए जेल भेजा है।

सलमान खान को धमकी के बाद फिर चर्चा में लॉरेंस विश्नौई
अभिनेता सलमान खान को धमकी और उनके घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई चचा में आया है। एनआईए ने  बिश्नोई को पिछले साल कई बार हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने एनआईए को बताया कि उसके उत्तर प्रदेश में धनंजय सिंह, हरियाणा में काला जठेरी, राजस्थान में रोहित गोदारा और दिल्ली में रोहित मोई और हाशिम बाबा के साथ संबंध हैं। सूत्रों का कहना है कि कि अपने प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए यह लोग एक-दूसरे को हथियारों के साथ-साथ शूटर भी मुहैया कराते हैं। यह लोग एक दूसरे के गैंग को अपने इलाके में संरक्षण देने के साथ ही सीमा पार करने में भी सहायता देते रहते हैं। इसके बदले कमीशन भी तय है।

बड़ी योजना बना रहा बिश्नोई
मुंबई पुलिस ने दो लोगों सागर पाल और विक्की गुप्ता को अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर हुई गोलीबारी में गुजरात से गिरफ्तार किया था। एनआईए को शक है कि सलमान के घर पर हुई फायरिंग ट्रायल रन हो सकती है और बिश्नोई कोई बड़ी योजना बना रहा है। इसी को लेकर झारखंड की जेल में बंद कुख्यात अमन साहू  से भी पूछताछ हुई है। हाल ही में साउथ दिल्ली के एक बिजनेसमैन को रंगदारी के लिए कॉल आई और कॉल करने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू का नाम लिया। उस संबंध में मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और जांच चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button