एसी को सही तरीके से इस्तेमाल करें: बिजली का बिल कम करने के लिए

 अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और गर्मियां अभी से चरम पर हैं. इस गर्मी से निपटने के लिए अगर आपने 2 टन का एयर कंडीशनर लगाया है तो बिजली का बिल कम रखना एक चुनौती बन सकता है. अगर आप भी बिजली के बिल को लेकर परेशान हो रहे हैं तो आज हम आपको कुछ जोरदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिजली का बिल काफी कम रख सकते हैं. 

सही तापमान चुनें

कई लोगों को लगता है कि AC को सबसे कम तापमान पर चलाने से कमरा जल्दी ठंडा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है और न ही ये जेब के लिए फायदेमंद है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी कहता है कि 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अच्छा रहता है. साथ ही तापमान एक डिग्री कम करने पर बिजली का बिल 6% बढ़ जाता है. इसलिए एसी टेम्प्रेचर 20-24 डिग्री के बीच रखें. इससे कमरा भी ठंडा रहेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा.

फिल्टर साफ रखें और सर्विस करवाएं

AC में एक फिल्टर होता है जो धूल मिट्टी को रोकता है. अगर ये फिल्टर गंदा हो जाए तो AC को ठंडी हवा बनाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है. इसलिए फिल्टर को हर महीने साफ करें और साल में कम से कम 1-2 बार एसी की सर्विस जरूर करवाएं. इससे आपको पैसों की बचत होगी. 

दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें

एसी इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ठंडी हवा कमरे से बाहर न निकले. इसके लिए कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. आप दरवाजे पर क्लोजर भी लगवा सकते हैं जो दरवाजा खुलने के बाद उसे खुद-ब-खुद बंद कर दें. इससे आप एक बार एसी चलाने के बाद उसे बद कर सकते हैं ताकि आपका कमरा देर तक ठंडा रहे. इससे आपको लगातार एसी नहीं चलानी पड़ेगी और आपका बिजली का बिल बचेगा. 

पंखा चलाएं

पंखा एक का एक अच्छा साथी होता है. पंखा कमरे में हवा का सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे ठंडी हवा कमरे में हर तरफ फैल जाती है. आप एसी चलाकर कमरा ठंडा होने के बाद उसे बंद कर सकते हैं और फिर पंखे को ऑन कर सकते हैं. इससे एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है और बिजली बचती है.

टाइमर का इस्तेमाल करें

बिजली का बिल बचाने के लिए आप रात को सोते समय एसी को टाइमर पर सेट कर सकते हैं, जिससे 1-2 घंटे बाद एसी खुद बंद हो जाएगा. इससे रातभर एसी नहीं चलेगी और बिजली की बचत होगी. साथ ही पूरे दिन भी एसी को लगातार न चलाएं, बल्कि टाइमर लगाकर बीच-बीच में बंद कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button