जीजी फ्लायओवर का निर्माण जून में हो जाएगा पूरा, दो लाख लोगों को मिलेगी रोज-रोज के जाम से राहत

भोपाल.
एमपी नगर में गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बन रहे जीजी फ्लायओवर का काम 15 जून तक पूरा हो जाएगा। फिर इसमें लोड टेस्टिंग के बाद ट्रैफिक शुरु कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने से एमपी नगर से निकलने वाले दो लाख से अधिक लोगों को प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से रात मिलेगी। बता दें कि जीजी फ्लायओवर का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में शुरू हुआ। इसे दिसंबर 2022 तक पूरा करना था, लेकिन कोरोना लाकडाउन की वजह से चार माह का एक्सटेंशन दिया गया। इसके आधार पर डेडलाइन अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी गई। इसके बाद यह डेडलाइन मई, फिर जून 2023 हो गई। लेकिन चार बार डेडलाइन बढ़ने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। अब अधिकारियों का दावा है कि 15 जून के पहले इसका बचा हुआ काम पूरा कर लिया जाएगा। जबकि आखिरी जून तक इसमें ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।

नगर निगम की वजह से पिछड़ा काम
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि यहां 250 मीटर लंबी पाइप लाइन शिफ्ट करना था। लेकिन निगम ने पहले 150 मीटर का ही टेंडर निकाला। अब दूसरी बार 250 मीटर पाइप लाइन शिफ्ट करने के लिए टेंडर निकाला गया है। जिसकी वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई। हालांकि अब नगर निगम के अधिकारियों द्वारा 15 मई तक पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद बचा हुए निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी पूरा करेगा।

जीजी फ्लायओवर एक नजर में
परियोजना का शुभारंभ – 20 दिसंबर 2020
फ्लायओवर की लंबाई – 2734 मीटर
फ्लायओवर की चौड़ाई – 15 मीटर
पिलर बनेंगे – 92
सिविल वर्क पूर्ण – 90 प्रतिशत
लागत – 126 करोड़ रुपये
एक घंटे में वाहन निकलेंगे – 10 हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button