मैच जीतकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, अपने घर में हारी मुंबई इंडियंस

 मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-67 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (17 मई) को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ ने मेजबान टीम को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी. इस शानदार जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी.

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए नमन धीर ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, हालांकि वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके. धीर ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए. जबकि 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. रोहित ने 38 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए.

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (196/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
डेवाल्ड ब्रेविस 23 नवीन उल हक 1-88
सूर्यकुमार यादव 0 क्रुणाल पंड्या 2-89
रोहित शर्मा 68 रवि बिश्नोई 3-97
हार्दिक पंड्या 16 मोहसिन खान 4-116
नेहाल वढेरा 1 रवि बिश्नोई 5-120
ईशान किशन 14 नवीन उल हक 6-188

पूरन-राहुल ने खेली तूफानी पारियां

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट पर 214 रन बनाए. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने महज 29 गेंदों पर 75 रन बनाए. पूरन ने अपनी इस पारी में आठ छक्के और पांच चौके लगाए. कप्तान केएल राहुल ने भी 41 गेंदों पर 55 रनों की धांसू पारी खेली, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. पूरन और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई. मार्कस स्टोइनिस ने भी 28 और आयुष बडोनी ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड: (214/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
देवदत्त पडिक्कल 0 नुवान तुषारा 1-1
मार्कस स्टोइनिस 28 पीयूष चावला 2-49
दीपक हुड्डा 11 पीयूष चावला 3-69
निकोलस पूरन 75 नुवान तुषारा 4-178
अरशद खान 0 नुवान तुषारा 5-178
केएल राहुल 55 पीयूष चावला 6-178

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए. मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया. ऐसे में ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरे. डेवाल्ड ब्रेविस और रोमारियो शेफर्ड को भी मौका मिला. दूसरी ओर लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस मैच से बाहर रहे, वहीं ओपनर देवदत्त पडिक्कल और फास्ट बॉलर मैट हेनरी को मौका मिला.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. देखा जाए तो दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुईं. इससे पहले 30 अप्रैल को दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button