जबरदस्ती गार्ड को बिजली खंभे पर चढ़ाया, गिरने से मौत

रायपुर
शहर के अमलीडीह स्थित रामा रेजीडेंसी में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले मध्य प्रदेश के रीवा निवासी सुखंद द्विवेदी को 11 अप्रैल की सुबह 11 बजे जबरदस्ती रेजीडेंसी के अध्यक्ष व बिल्डर ने इलेक्ट्रीशियन का खर्च बचाने बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली खंभे पर चढ़ा दिया। खंभे से गिरकर गंभीर रूर से घायल गार्ड की मौत हो गई।

घटना के बाद रेजीडेंसी के अध्यक्ष आरसी लखवानी और बिल्डर विनोद लखीसरानी ने मृतक गार्ड के स्वजन को डरा-धमकाकर शव के साथ मूल निवास भिजवा दिया। गार्ड के भाई भूपेंद्र द्विवेदी ने घटना की जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों को दी।

जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रचंडे ने मृतक सुखद द्विवेदी के स्वजन को न्याय के साथ मुआवजा दिलाने बिल्डर व अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टर से मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित परिवार को जल्द न्याय नहीं मिलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button