ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में 200 रन बनाना एवरेस्ट चढ़ने जैसा!

नई दिल्ली

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंड‍ियन प्री‍म‍ियर लीग (IPL) 2024 की तरह भारी भरकम स्कोर नहीं बन रहे हैं. अब तक के वर्ल्ड कप को देखा जाए तो कोई भी टीम 200 या 200+ का स्कोर नहीं बना पाई है, जबकि इस बार के आईपीएल सीजन में 41 बार से अध‍िक बार 200 प्लस का स्कोर बना था.

अब तक आईपीएल के लगभग एक दर्जन से अध‍िक मैच हो चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम 200 प्लस का आंकड़ा नहीं छू पाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक सर्वाध‍िक स्कोर अमेरिका (USA) ने कनाडा (Canada) के ख‍िलाफ बनाया था.

यह इस वर्ल्ड कप का ओपन‍िंग मैच भी था, जहां कनाडा ने 1 जून को डलास में पहले खेलते हुए 194/5 का स्कोर खड़ा क‍िया. जवाब में अमेरिका ने इस स्कोर को 14 गेंद  शेष रहते हुए चेज किया और 197/3 रन बनाए थे. ऐसे में यह अब तक टी20 वर्ल्ड कप का हाइएस्ट स्कोर है.

आईपीएल 2024 में 41 बार बना था 200+ का स्कोर

आईपीएल 2024 में इस बार बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाये जाने का नया अध्याय ल‍िखा था. आईपीएल सीजन में 200 या 200 प्लस का स्कोर 41 बार से अध‍िक बार बना था. वहीं, 250 या 250 प्लस स्कोर की बात की जाए तो ऐसा आईपीएल में 8 बार हुआ था, ऐसे में यह आईपीएल भारी भरकम स्कोर के लिए हमेशा याद किया जाएगा. आईपीएल 2024 में सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 अप्रैल 2024 को बनाया था. तब हैदराबाद ने 287/3 का स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ खड़ा क‍िया था.

टी20  इंटरनेशनल का सर्वाध‍िक स्कोर

टी20 क्रिकेट में 300+ का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. उसने 27 स‍ितंबर 2023 का यह कारनामा एश‍ियन गेम्स में हांगझोउ के मैदान पर मंगोलिया के खिलाफ रचा था. इस मैच में नेपाल ने 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जो उसने 14 सितंबर 2007 को केन्या के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में बनाया था. तब श्रीलंका ने न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 260/6 का स्कोर बनाया था. यानी 17 साल पहले जो रिकॉर्ड बना था, क्या से कोई टीम इस बार तोड़ सकती है तो यह भी एक सवाल है.

क्यों नहीं बन रहे वर्ल्ड कप में IPL की तरह 200 या 250 प्लस के स्कोर?

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) की बात की जाए तो अमूमन वहां बैट‍िंग फ्रेंडली पिचें देखने को मिली थीं, ज‍िसे पाटा व‍िकेट कहा जाता है. ऐसी प‍िचों पर बल्लेबाजों का जहां मन करता है, वो वहां शॉट मारते हैं.  यही कारण था कि IPL के सीजन में लगभग हर मैच में रनों की बार‍िश हुई. लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिच में ऐसा ब‍िल्कुल नहीं है. वेस्टइंडीज के बारबाडोस और गुयाना के मैदानों की प‍िच की बात की जाए तो ये स्प‍िन फ्रेंडली है, यहां बल्लेबाज और गेंदबाजों की बराबरी का मौका है.

वहीं, अमेरिका के डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की की पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के ल‍िए बराबर मौके नजर आए हैं. न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी स्टेड‍ियम की पिच तो बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक द‍िखी है, यहां की 'ड्रॉप इन पिच' पर भारत ने 5 जून को अपना पहला मुकाबला खेला तो रोहित शर्मा तो इंजर्ड भी हो गए. इस कारण उनको रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा.

हालांकि यह पिच सवालों के घेरे में भी है.  इरफान पठान ने न्यूयॉर्क की पिच को असुरक्षित बताया था, वहीं माइकल वॉन ने कहा था कि इस तरह की पिच पर नहीं ख‍िलाना चाहिए. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूयॉर्क की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से नाखुश द‍िखे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button