1 व 2 सितंबर को रायपुर में रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह
रायपुर
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कस ली है और पिछले दिनों 21 प्रत्याशियों की सूची भी जारी दी हैं। इन 21 प्रत्याशियों से रुबरु होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 सितंबर को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है और 2 सितंबर तक प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इन प्रत्याशियों से लगातार चर्चा करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।