श्रीधाम एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

इटारसी. रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 पर वाशेबल एप्रान की मरम्मत की जाएगी। मरम्मत के चलते इस प्लेटफार्म से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस, 11 से 28 सितंबर तक,
  • गाड़ी संख्या 12191 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 से 29 सितंबर तक। दोनो गाड़ियां प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर एवं 24 नवबंर को,
  • हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस ,गाड़ी संख्या 22168, 18 एवं 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से दो-दो ट्रिप निरस्त रहेगी।

सिकंदराबाद मंडल में नान इंटरलाकिंग
इधर रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दमरे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह खंड के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली (वाया इटारसी-जबलपुर) कुछ यात्री गाड़ियां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

  • दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 03251, 11 सितंबर, 18 सितंबर एवं 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल,गाड़ी संख्या 03252 , 13 सितंबर, 20 सितंबर, 27 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • दानापुर-बैंगलुरू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03259, 12 सितंबर, 19 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • बेंगलुरू-दानापुर-बेंगलुरू एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 03260-03247, 14 सितंबर, 21 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03248, 16 सितंबर, 23 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 03241, दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 15 सितंबर, 22 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 03242 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 सितंबर, 24 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • कार्य के चलते यशवंतपुर-मुजफ्फपुर एक्स. पाटलीपुत्र एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button