प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से रवाना

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजकीय विमानतल से भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश की नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं सहित जन-प्रतिनिधियों ने विदाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर (राजस्थान) के लिए दोपहर 1.40 बजे रवाना हुए। जनजातीय चित्रकार पद्म सुभूरीबाई, अन्तराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना श्रीमती अनुराधा सिंह, सेवा भारती ओल्ड ऐज आश्रम से श्रीमती माधुरी मिश्रा, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी से अवधेश दीदी, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी श्रीमती अरुणा मोहन राव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्रीमती जयकियावत, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा भारती अग्रवाल, अंडर 19 भारतीय टीम की उप कप्तान सुसौम्या तिवारी,आरजे सुअनादि, इंफ्ल्यूएंशर श्रीमती रोली वर्मा, साइकिलिस्ट सुमुस्कान रघुवंशी, पर्वतारोही सुआशा मालवीय, गायिका सुफाल्गुनी पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संगीता पालोद, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता श्रीमती साधना बलवटे, शास्त्रीय संगीतज्ञ श्रीमती मधुमिता नकवी, डॉ. नुसरत मेंहदी, श्रीमती मीता वाधवा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button