जनकपुर में दूर होगी वर्षों पुरानी बिजली की समस्या, सैकड़ों गाँव होंगे लाभान्वित

मनेन्द्रगढ़
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत भरतपुर विकासखंड में वर्षों पुरानी बिजली की समस्या को देखते हुए विधायक की पहल पर 17 करोड़ 74 लाख 59 हजार की लागत से 132 केव्ही विद्युत लाइन की स्थापना होने जा रही है। इस दिशा में टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।और वर्कआर्डर जारी कर दिया गया है। 132 केव्ही लाइन के बिछने से क्षेत्रवासियों को कम वोल्टेज व अघोषित कट से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।उल्लेखनीय है कि भरतपुर विकासखंड के सैकड़ों गांव वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के समय में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेती है। बिजली की समस्या से निजात पाने कई बार क्षेत्रवासी सड़क पर उतर चुके हैं।

वहीं अघोषित बिजली कटौती से व्यापार- व्यवसाय प्रभावित होने के साथ ही क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी मेंभी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में व्याप्त बिजली की गंभीर समस्या केसमाधान हेतु विधायक गुलाब कमरो लगातार प्रयासरत थे। उनकी पहल पर अब भरतपुर विकासखंड में 132 केव्ही लाइन के लिए शासन की ओर से बड़ी राशि 17 करोड़  74 लाख 59 हजार रूपए मंजूर होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र लाइन का कार्य आरंभ होगा।

विधायक ने सुदूर वनांचल क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में 15 वर्षों तक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की सिरे से अनदेखी की गई थी, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में समान रूप से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा भी विकास से अछूता नहीं है। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल-पुलिया एवं तमाम प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं अब 132 केव्ही का विद्युत सब स्टेशन स्थापित होने से वर्षों पुरानी बिजली की समस्या से भी क्षेत्रवासियों को निजात मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button