जातिगाठ टिप्पणी करने पर थाना मंडी के प्रभारी निरीक्षक तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच
सिहोर
मारपीट के मामले में एक जाति विशेष को लेकर गलत टिप्पणी करने पर थाना मंडी के प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मारपीट के एक मामले में मंडी थाने में शिकायत दर्ज करने गए लोगों से किसी जाति विशेष को लेकर गलत टिप्पणी का आरोप मंडी थाना प्रभारी गिरीश दुबे पर लगाया गया था। मामले में जानकारी, कुछ इस प्रकार सामने आ रही है कि एक ऑटो चालक के साथ दो लोगों ने मारपीट की थी, जिसमें ऑटो चालक घायल हो गया था। ऑटो चालक की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मंडी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। आरोपी पक्ष चाहता था कि मामले में क्रॉस केस दर्ज हो जाए, लेकिन थाना प्रभारी ने ऐसा नहीं किया। इसी बात पर आपसी बातचीत के दौरान थाना प्रभारी की बात को रिकॉर्ड कर लिया गया।
इस मामले पर थाना प्रभारी गिरीश दुबे की सोमवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के सीहोर आगमन के दौरान लोगों ने इस बारे में शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मंडी थाना प्रभारी गिरीश दुबे को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है।