मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से फिर बढ़ेगा सर्दी का कहर सितम

भोपाल

मध्य प्रदेश में मौसम में  लगातार बदलाव हो रहा है. फ़िलहाल यहां ठंड राहत है. हालांकि, यह राहत जल्द की काफीर हो सकता है. दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक फ़रवरी में कड़ाके की ठंड का एक और दौर लौटने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, फ़रवरी के शुरुआती पखवाड़े में प्रदेशवासियों को एक बार फिर ठण्ड से ठिठुरना पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर से आने वाली हवाओं से प्रदेश के तापमान में बदलाव होगा. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज हो सकती है.

तापमान में हो रही है बढ़ोतरी

फ़िलहाल, प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तापमान में बढ़ोतरी ये बढ़ोतरी कई जगहों में से सबसे प्रभावी कारण यह है कि यहां आने वाली हवाओं का रुख़ बदला हुआ है, जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कई जगहों पर धूप खिल रही है, जिससे रात का तापमान भी ऊपर की ओर बढ़ रहा है.

ये हैं सबसे गर्म और ठंडा शहर

प्रदेश का सर्वाधिक तापमान वाला शहर खंडवा रहा. यहां मंगलवार को 30.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान शाजापुर में 6 डिग्री के क़रीब दर्ज किया गया है. धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी ज़रूर हुई है, लेकिन कई हिस्सों में बादल भी छाए हुए हैं.

यहां अब भी जारी है कंपकपी

प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के ज़िलों में प्रदेश के अन्य इलाकों से ज़्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. ग़ौरतलब है कि इसके पहले भी ग्वालियर-चंबल इलाक़े में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ी  रही थी. यहां अब भी कई शहरों से ज़्यादा ठण्ड का दौर जारी है. यहां कई क्षेत्रों में कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है.

पचमढ़ी की सबसे सर्द राज
प्रदेश के सबसे सर्द रात पचमढ़ी में रही. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह रायसेन का अधिकतम तापमान 24.8  डिग्री, न्यूनतम 11.6 डिग्री, नौगांव में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम 9.5 डिग्री, खजुराहो में 25.6 अधिकतम जबकि 8.8, रीवा 25.6 अधिकतक और 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

एमपी में जिलेवार तापमान
इसी तरह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम, मलाजखंड  में अधिकतम 26.0 और 11.2 न्यूनत, गुना में 26.4-13.4, सतना 26.8-11.9, धार 26.9-13.0, उमरिाय 26.9-12.3, सागर 27.0-11.6, सीधी 27.0-12.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा छिंदवाड़ा 27.2-11.0, बैतूल 27.5-11.5, दमोह 27.8-12.5, नर्मदापुरम 28.0-13.6, नरसिंहपुर 28.0-11.4, रतलाम 28.2-11.0, मंडला 28.2-11.5, सिवनी 28.6-13.0, खंडवा 29.1-11.4, जबकि खरगोन का अधिकतम पारा 29.6 और न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button