जिले में प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
डिंडौरी
उप संचालक कृषि सुअभिलाषा चौरसिया ने बताया कि कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई "ड्रोन दीदी योजना" का जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में स्व-सहायता समूह की भागीदारी बढ़ाना, महिला सशक्तिकरण एवं तकनीकी प्रौद्यौगिकी को बढ़ावा देना है।
योजना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु एन.एफ.एल. एवं कृषि विभाग के द्वारा सम्बद्ध से विकासखण्ड डिण्डौरी के ग्राम हिनौता, धमनगांव, नुनखान, गणेशपुर, तेदूमेर मोहत्तरा, सरई, बरगई, केलवारा, शाहपुर, सिलहरी, पलकी एवं विकासखण्ड समनापुर के ग्राम धुरकुटा, अजगर, फिटारी, गौराकन्हारी, बंजरा में महिलाओं को ड्रोन प्रदर्शन करके दिखाया गया। जिसमें खेतों में यूरिया, डी.ए.पी. एवं कीटनाशक का छिड़काव कम समय में किये जाने की उपयोगिता बताई गई। साथ ही योजनान्तर्गत पात्रता की शर्ते एवं अनुदान की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया।