रणबीर का महिलाओं का सम्मान करना मुझे पसंद है रश्मिका मंदाना
मुंबई
रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर और सिध्दार्थ मल्होत्रा के बारे में कुछ बाते शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि रणबीर जिस तरह से महिलाओं का सम्मान करते हैं, उनकी ये क्वालिटी मुझे बेहद पसंद है। उन्होंने कहा- मैं रणबीर के सामने कभी ये बोलूं कि मुझे लगता है ये मुझसे नहीं हो पाएगा।
ऐसे में रणबीर कहते हैं, आपको ऐसा क्यों लगता है कि नहीं हो पाएगा। आप इस दुनिया में जो चाहें वो कर सकती हैं। बेशक, हम ये सोचकर बड़े हुए हैं कि हम अपनी लाइफ में वो सब नहीं कर सकते जो हम चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रश्मिका ने कहा कि वो हमेशा हिम्मत बढ़ाने का काम करते हैं। वहीं सिध्दार्थ के बारे में उन्होंने बताया कि उनके साथ मैंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जाहिर है शुरू में मैं काफी नर्वस थी, सिध्दार्थ ने मुझे काफी सपोर्ट किया था। फिल्म ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग को याद करते हुए रश्मिका ने कहा कि ये बॉलीवुड की मेरी पहली फिल्म थी।
उन्होंने कहा- मुझे याद है कि मैं सेट पर जाती थी और सिर्फ ये जानने की कोशिश करती थी कि क्या सही है, क्या सही नहीं है? क्योंकि ये इंडस्ट्री मेरे लिए नई थी। नए लोग थे, सबकुछ नया था। ऐसे में मैं थोड़ा नर्वस थी। लेकिन सिद्धार्थ ने मुझे समझाया और मेरी मदद की। इन सभी चीजों के लिए मैं सच में उनकी आभारी हूं। आज भी जब मैं उनसे मिलती हूं तो थैंक्यू बोलती हूं। रश्मिका मंदाना हाल ही में संदीप रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। रश्मिका, अल्लू अर्जुन के साथ पैन इंडिया प्रोजेक्ट ‘पुष्पा: द रूल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।