बिहार के पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में भरे जाएंगे 15610 पद

 

बिहार

पंचायती राज विभाग जिला परिषदों में 15610 पदों पर स्थायी व संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है. इसमें 4351 स्थायी पद हैं, जबकि 11259 संविदा वाले पद शामिल हैं. स्थायी पदों पर नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार कर्मचारी सेवा आयोग द्वारा की जानी है. इसके अलावा लेखापाल, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक-डाटा इंट्री ऑपरेटर, ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्यायमित्र की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति द्वारा की जानी है. अभी तक राज्य के 10 जिलों द्वारा संविदा वाले पदों पर नियुक्ति की गयी. शेष 28 जिलों को इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति का निर्देश दिया गया है. डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जिला परिषद में होगी संविदा पर बहाली की जायेगी.

4351 पद है स्थायी व 11259 संविदा वाले
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला परिषदों द्वारा संविदा वाले जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उसमें लेखापाल सह आइटी सहायक के 7070 पद, तकनीकी सहायक के 556 पद, कार्यपालक सहायक के तीन पद, ग्राम कचहरी सचिव के 1400 पद और ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2230 पद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक अररिया, कैमूर, किशनगंज, मुंगेर, नालंदा, शिवहर, सुपौल, नवादा, बांका और वैशाली जिलों द्वारा संविदा वाले पदों पर नियुक्ति कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 4351 स्थायी पदों पर नियुक्ति की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि सभी पदों पर तेजी से नियुक्ति का निर्देश दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button