नींद से पहले पानी की सही मात्रा: क्यों जरूरी है इसे सीमित रखना
पानी ही हमारी जिंदगी है, क्योंकि मानव शरीर का ज्यादातर हिस्सा इसी से बना है, जो बॉडी के फंक्शंस में अहम रोल अदा करता है, लेकिन इसका सेवन करने के तरीके और नियम पता होने चाहिए. रात के वक्त तो थोड़ा पानी पीना अच्छा होता है, लेकिन ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इस बात की सलाह देते हैं कि सोने से पहले वॉटर इनटेक अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं,
सोने से पहले अधिक पानी पीने के नुकसान
1. नींद में खलल
जब आप रात के वक्त ज्यादा पानी पीते हैं तो इसकी वजह से आपको नींद से जागकर बार-बार यूरिनेशन के लिए टॉयलेट जाना पड़ सकता है, जिससे आपके लगातार नींद नहीं ले पाएंगे और आपकी स्लीप डिस्टर्ब हो जाएगी. ओवरऑल हेल्थ के लिए चैन की नींद जरूरी है इसलिए इसमें खलल डालने की कोशिश न करें, वरना अगले दिन आपको थकान और सुस्ती का सामना करना पड़ सकता है.
2. पेट में भारीपन
जब आप नींद लेने से पहले अधिक मात्रा में पानी हैं तो इससे स्टोमेट में वॉटर इनटेक बढ़ जाता है, जिससे आपका पेट भरा-भरा लगता है. ऐसे में आपको करवट लेने और बेड पर मूव करने में तकलीफ हो सकती है, जो आखिर में आपकी नींद को ही डिस्टर्ब करेगी.
3. किडनी पर असर
दिन हो या रात अगर आप हद से ज्यादा पानी का सेवन करते हैं तो ये गुर्दों के लिए अच्छा नहीं होता, दरअसल पानी एक लिमिट से ज्यादा पी लिया जाए तो ये किडनी पर फिल्टर करने का एक्ट्रा प्रेशर डालता है जो इस ऑर्गन की सेहत के लिए अच्छा नहीं है.