औद्योगिक नगरी पिथमपुर में रंग पंचमी के अवसर पर निकली भव्य रंगारंग फाग यात्रा

धार
पीथमपुर औद्योगिक नगरी में  रंग पंचमी के पावन महापर्व पर निकली भव्य फाग यात्रा यह रंगारंग फाग यात्रा हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में निकाली गई। जिसमें सर्व समाज फाग यात्रा नगर के काका कांप्लेक्स से प्रारंभ होकर नगर के  आजाद चौराहा,आयशर चौराहा,मीणा मोहल्ला,पटेल मोहल्ला,बांडी खाली,चोकसे मोहल्ला,महू नीमच फोर लेन, छत्र छाया कालोनी, जय नगर कालोनी,संजय जलाशय मार्ग होते हुए पुनः समापन स्थल काका कांप्लेक्स पहुंची,फाग यात्रा में डीजे पर युवा खूब थिरकते नजर आए,रंग गुलाल,से सराबोर युवाओं ने खूब रंग जमाया फाग यात्रा में तोप से फूलों की बरसाद की जा रही थी, रंग बिरंगी फुआरो से सब को भिगोया जा रहा था, नगर में पहली बार निकली फाग यात्रा का एक अलग ही आनंद नगर वासियों ने फाग यात्रा में शामिल होकर लिया। फाग यात्रा में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के अलावा नगर के भाजपा कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एव नगर के वरिष्ठ जन भी बड़ी संख्या में शामिल हुवे। इस आयोजन की सभी ने खुले मन से खूब प्रशंसा की। वही पीथमपुर नगर के सागोर इनडोरामा क्षेत्र में भी फाग यात्रा निकाली गई कही फिल्मी गीतों पर तो कही भजनों पर थिरकते नजर आए युवा।

फाग यात्रा का भव्य स्वागत किया श्री मीणा ने

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वार्ड 11 में वार्ड पार्षद बालाराम मीणा और मीणा समाज ने रंग पंचमी के पावन पर्व पर सर्व समाज फाग यात्रा निकाली गई है जिसका वार्ड 11 में बड़ी जोरो शोर से भव्य स्वागत किया गया। जिसमे गुलाल के भिन्न रंगो से फाग यात्रा में शामिल साभिका स्वागत किया गया। मीणा परिवार ने हर्षो उल्हास से सभी जनता का स्वागत किया। श्री मीणा ने यह भी बताया कि होली और रंग पंचमी यह हमारे धर्मका बड़ा त्योहार है जिसे सभी मिल जुल कर मानते है वही प्रयास इस बार भी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button