ग्राम भंवरिया स्थित श्री गोरिया बाबा मंदिर में सात दिवसीय धार्मिक महोत्सव एवं भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से किया जाएगा आयोजित

धार
आयोजित महोत्सव के अंतर्गत 30 जनवरी से 5 फरवरी तक  सप्तदिवसिय श्री शिव महापुराण कथा एवं पंच कुण्डात्मक महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम भी सम्पन्न होंगे।

 30 जनवरी सोमवार से 5 फरवरी रविवार तक होने वाली सप्तदिवसिय श्रीशिव महापुराण कथा का वाचन दोपहर 12 से 4 बजे तक कथावाचक विदुषी अंजली जोशी बेटमा द्वारा किया जाएगा।

सप्तदिवसिय श्रीशिव महापुराण कथा में कथावाचक द्वारा प्रथम दिवस महात्म्य कथा,द्वितीय दिवस सृष्टि वर्णन,तृतीय दिवस सती चरित्र,चतुर्थ दिवस शिव-पार्वती विवाह,पंचम दिवस श्रीगणपति एवं कार्तिकेय जन्म,षष्ठम दिवस भगवान शिवजी के अवतारों की कथा एवं सप्तम दिवस द्वादश ज्योतिर्लिंगो की कथा का विस्तृत वर्णन किया जाएगा। वही सप्तदिवसिय पंच कुण्डात्मक यज्ञ आचार्य अक्षय पुष्पेन्द्रजी पाठक द्वारा विधि विधान से सम्पन्न करवाएं जाएंगे।

महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक आयोजन जिनमे 30 जनवरी सोमवार को सुबह 9 बजे स्थानीय श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे सिद्ध रुद्राक्ष वितरण एवं दोपहर 12 बजे पंच कुण्डात्मक यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भव्य महाप्रसादी का आयोजन भी सम्पन्न होगा।

आयोजित महोत्सव में मंदिर समिति सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button