अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा रेत चोरी करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को रंगे हाथों पकड़कर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, आरक्षक राजेश बड़ोले, सत्यवीर तोमर के द्वारा ग्राम परसवार में टाटा कंपनी की डग्गी (टिप्पर ) क्रमांक MP18GA4537 चेचिस नम्बर MAT454203H7P18487 एवं इंजन नम्बर 497TC41PSY838786 के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था
जो मौके पर चालक अंकित पासी पिता मनोहर पासी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसवार से डग्गी मय लोड रेता के जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में डग्गी चालक अंकित पासी एवं वाहन स्वामी राकेश विश्वकर्मा निवासी वार्ड न. 09 अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।