बॉक्सिंग डे टेस्ट नजदीक आते ही भारतीय गेंदबाज नेट सेशन में सक्रिय, फेंकी आग उगलती गेंदें

मेलवर्न
बॉक्सिंग डे टेस्ट नजदीक आते ही भारतीय गेंदबाज नेट सेशन में सक्रिय हो गए हैं। टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में चौथे टेस्ट में जीतने वाली टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे आगे बढ़ सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज मौका भुनाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। शनिवार को टीम इंडिया की एमसीजी में प्रैक्टिस करते की वीडियो सामने आई जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप आग उगलती गेंदें फेंकते नजर आए। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। पर्दे के पीछे का अथक प्रयास मैदान पर सफलता में तब्दील होता है। जैसे ही हम बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार हो रहे हैं, भारतीय गेंदबाज हर बॉक्स पर टिक कर रहे हैं।

मुकाबले में कोहली की भूमिका भी प्रमुख होने जा रही है। इस पर पूर्व कोच संजय बांगड़ ने कहा कि कोहली को अपने फ्रंट पैड के करीब गेंदों को खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है, एक ऐसा तरीका जो उन्हें लय और प्रवाह हासिल करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि जितनी संभव हो उतनी गेंदें अपने फ्रंट पैड के करीब खेलें। ऐसे में रन बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस हाई-स्टेक मुकाबले में विराट की भूमिका अंतर पैदा करने वाली हो सकती है। उन्होंने एमसीजी में पहले भी ऐसा किया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह दोबारा ऐसा नहीं कर सकें।

वहीं, ऑलराऊंडर जडेजा ने भी भारतीय टॉप क्रम से ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि भारत के बाहर खेलने पर शीर्षक्रम के रन काफी महत्वपूर्ण है खासकर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में। जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस टेस्ट में शीर्षक्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनाएगा। हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा। ब्रिसबेन में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थ (भारत 295 रन से जीता)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीती)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (भारत में सुबह 5:00)
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (2025), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (भारत में सुबह 5:00)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button