वहीं, प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने तंज कसा, एक भी घोषणाएं सही नहीं हुई

जमशेदपुर
कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आने वाले हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने तंज कसा है। सीएम चंपई ने कहा कि कोई असर नहीं होगा। 10 साल देख लिया है। उनकी एक भी घोषणाएं सही नहीं हुई। सभी घोषणाएं जुमला साबित हुई हैं। 10 साल में जनता उन्हें समझ गई है।

बता दें कि आज यानी 3 मई शाम 4:00 बजे बिरसा मुंडा राजपथ पर पूरे रास्ते जिसमे हिनू चौक, बिरसा चौक,डीपीएस चौक अरगोड़ा चौक, भाजपा प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक पर लोग प्रधानमंत्री का स्वागत हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर करेंगे। भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मारवाड़ी भवन गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम राजभवन रांची में करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button