बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका, वॉर कैबिनेट के सदस्य ने दिया इस्तीफा, इजरायली पीएम पर भड़के

तेल अवीव
 इजरायली युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने इस्तीफा दे दिया है। गाजा के लिए युद्ध के बाद की योजना की अनुपस्थिति समेत अन्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। यह कदम प्रधानमंत्री नेतन्याहू के लिए तुरंत खतरा नहीं पैदा करता, जो अभी भी संसद में बहुमत गठबंधन को नियंत्रित करते हैं। लेकिन इसके कारण वह अपने दूर-दराज के सहयोगियों पर ज्यादा निर्भर होंगे। गैंट्ज ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, 'नेतन्याहू हमें गाजा में वास्तविक जीत की ओर बढ़ने से रोकते हैं। इसलिए हम आज भारी मन से आपातकालीन सरकार छोड़ रहे हैं।'

गैट्ज ने इस फैसले से पहले नेतन्याहू को पिछले महीने अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने 8 जून तक गाजा पर युद्ध के लिए नई योजना बनाने को कहा था। गैंट्ज के शनिवार को इस्तीफा देने की उम्मीद थी। लेकिन इजरायली बलों के एक ऑपरेशन में 4 बंधकों को बचाने से जुड़ी खबर आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। इस ऑपरेशन में 270 लोगों की मौत हुई। मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बमबारी वाले क्षेत्रों में से एक नुसीरात के एक व्यकित ने बताया, 'निर्दोष और निहत्थे नागरिकों पर उनके घरों में बमबारी की गई। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। यह एक तबाही है।'

नेतन्याहू ने की थी रोकने की कोशिश

गैंट्ज को रोकने की भी नेतन्याहू ने पूरी कोशिश की। शनिवार को इजरायल की आपातकालीन सरकार में बने रहने का उन्होंने आह्वान किया। नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर उनसे आग्रह किया, 'हमारे सामने मौजूद महान कार्यों का सामने करने के लिए हमें अपने भीतर एकजुट रहना चाहिए। मैं बेनी गैंट्ज से आह्वान करता हूं कि आपातकालीन सरकार न छोड़े। एकता को न छोड़े।' 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास ने हमला किया था। इस हमले के चार दिन बाद युद्ध कैबिनेट का गठन किया गया था। गैंट्ज के फैसले से युद्ध कैबिनेट में नेतन्याहू की पार्टी के अलावा किसी अन्य का प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा।

विपक्ष ने की सराहना

प्रधानमंत्री के अलावा निर्णय लेने की शक्ति के साथ आपातकालीन सरकार के एकमात्र अन्य सदस्य रक्षामंत्री योव गैलेंट हैं, जो नेतन्याहू की पार्टी लिकुड से हैं। गैंट्ज के इस्तीफे के बाद धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्विर ने तुरंत युद्ध कैबिनेट में एक सीट की मांग की। एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा, 'साहसी निर्णय लेने का समय आ गया है।' हालांकि इजरायल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने गैंट्ज के कदम की सराहना करते हुए कहा, 'विफल सरकार को छोड़ने का निर्णय महत्वपूर्ण और सही है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button