बाइडेन-पुतिन की बातचीत से यूक्रेन संघर्ष का समाधान निकालने में मिल सकती है मदद: मैसी

वाशिंगटन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वार्ता से यूक्रेन में संघर्ष का समाधान निकालने में मदद मिल सकती है और शीर्ष राजनयिकों के बीच चर्चा से भी प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य थॉमस मैसी ने  कहा, “मुझे लगता है कि बाइडेन और पुतिन के बीच बातचीत से यूक्रेन युद्ध का समाधान निकालने में मदद मिल सकती है। हालांकि, मुझे लगता है कि दोनों देशों के सचिव स्तर पर बातचीत भी मदद कर सकती है।” मैसी ने कहा कि यह ‘गलत’ है कि अमेरिका और रूस के बीच संचार सीमित है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच शीर्ष नेताओं की बातचीत होनी चाहिए।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button