आगरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा: पलटी बरातियों की कार, दुल्हे के भाई सहित 5 लोगों की मौत

आगरा
आगरा में एक्सप्रेस−वे पर कर्व पर हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में पांच बरातियों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बरातियों की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पांच की मौत हो चुकी थी। एक्सप्रेस−वे पर डिवाइडर से टकराकर बरातियों की कार पलट गई। इस भीषण हादसे में पांच बरातियों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग हुए घायल। दो को दिल्ली रेफर किया। एक घायल का एसएन इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। बरात दिल्ली से देवरिया जा रही। एत्मादपुर के कुबेरपुर इंटरचेंज के कर्व पर ओवरस्पीड के कारण हादसा घटित हुआ है।

हादसे के बाद कैंसिल हुई शादी
सभी घायल इंब्रायड्री का काम करते थे। मृतक गौतम दूल्हे संतोष का भाई है। मृतक प्रवीण पटना के प्रहलादपुर का रिश्तेदार है। वहीं संजय शर्मा पड़ोसी हैं। नोएडा यूसूफपुर चक साबेरी का रहने वाले संतोष की बरात देवरिया जा रही थी। बताया गया है कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। राहुल यादव नामक घायल को छुट्टी दे दी गई है। चंदन और सुदेश गौतम के दोस्त हैं। कार सुदेश की थी और वो ही खुद ड्राइव कर रहा था। हादसे के बाद शादी कैंसिल कर दी गई है।

मृतकों के नाम
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चंदन, बिहार के सुदेश, संजीव शर्मा, गौतम कुमार और प्रवीन

घायलों के नाम
ग्रेटर नोएडा के देवतपुर के रहने वाले राहुल यादव, गाज़ियाबाद के अजय कुमार, ग्रेटर नोएडा के कुलदीप यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button