सर्दियों का बड़ा धमाका: हीटर पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी करें ऑर्डर
गर्मियों में Room Heater की डिमांड ज्यादा रहती है। अगर आप भी कोई नया रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका साबित हो सकता है। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इसमें आपको कई प्रोडक्ट काफी सस्ते मिल रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये प्रोडक्ट खरीदना काफी आसान हो जाता है। तो चलिये आपको भी इन ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं-
BAJAJ BLOW HOT Fan Room Heater
ये हीटर काफी अच्छा है। साथ ही इसका वजन भी काफी कम है। इस हीटर की MRP 2,499 रुपए है और आप इसे 40% डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। SBI Credit Card पर कई अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। 2000W की वजह से ये हीटर बहुत जल्दी रूम गर्म भी कर देगा। साथ ही इसका वजन महज 3 किलोग्राम है।
मेगा इलेक्ट्रॉनिक दिवस – 28 जनवरी तक लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफ़ोन और अन्य चीज़ों पर 75% तक की छूट
USHA QH 4302 Quartz Room Heater
Room Heater की बात होती है तो Usha Room Heater एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है। इस हीटर की MRP 1,990 रुपए है और आप इसे 34% डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के तहत इस पर भी आपको काफी डिस्काउंट मिल रहा है। 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। ये 820W पावर कंज्यूम की वजह से इसमें भी हीटिंग काफी अच्छी दी जाती है। इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन भी मिलती है।
ORPAT 2000-Watt Fan Heater
कम कीमत में ORPAT Fan Heater की तरफ से बेहतर फीचर्स दिए जाते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिलते हैं। HDFC Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10% की छूट मिलती है। ऐसे में ये भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। अभी इस पर काफी भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। 2000W की वजह से आपको हीटिंग को लेकर भी कोई शिकायत नहीं होने वाली है।