BSSTET 2023 का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें एग्जाम डेट नोटिस

पटना
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET 2023) फरवरी 2024 महीने में ही आयोजित की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बीएसएसटीईटी परीक्षा का नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर एग्जाम डेट का नोटिस (BSSTET 2023 Exam Notice) चेक कर सकते हैं.

23 और 24 फरवरी को होगा एग्जाम

बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 दिनांक 23 और 24 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएंगे गेट

आवेदकों की परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है, जबकि एग्जाम सेंटर के गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी 9:30 बजे बंद हो जाएंगे. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक नोटिस जारी कर दी है.

BSSTET Admit Card: 16 फरवरी को जारी हुए एडमिट कार्ड

बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Results.biharboardonline.com पर बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (बीएसएसटीईटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कठिनाई आ रही है तो वे संबंधित हेल्पलाइन नंबर-011-35450941 पर संपर्क कर सकते हैं या Helpdesk email ID helpdeskbiharboardedu@gmail पर भी भेज सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए जरूरी दिशानिर्देशों को पढ़ने की सलाह दी गई है.

इन उम्मीदवारों से मांगे गए थे आवेदन

बता दें कि BSSTET 2023 पेपर I और पेपर II के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. एसएसटीईटी 2023 पेपर I के लिए संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और डी.एड. है, वहीं एसएसटीईटी पेपर II के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड. कर चुके उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2023 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए थी. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी गई. आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक चली थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाद दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button