CA Foundation, इंटर, फाइनल एग्जाम का शेड्यूल जारी, कब भरे जाएंगे ICAI फॉर्म

नई दिल्ली

चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स ध्यान दें। सीए की अगली परीक्षा की तारीखें आ चुकी हैं। अगला सीए एग्जाम मई 2025 में होने वाला है। इसके लिए दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने icai.org पर एग्जाम नोटिस जारी कर दिया है। सीए फाउंडेशन, सीए इंटर और सीए फाइनल, अलग-अलग कोर्सस के लिए परीक्षाएं 2 मई से 21 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी। आईसीएआई सीए एग्जाम फॉर्म मई 2025 डेट की सूचना भी आ चुकी है। सबके शेड्यूल टेबल फॉर्मेट में आगे दिया गया है।

ICAI CA May 2025 एग्जाम डेट

परीक्षा का नाम डेट
सीए फाउंडेशन एग्जाम डेट मई 2025 15, 17, 19 और 21 मई 2025
सीए इंटर एग्जाम ग्रुप-1 3, 5 और 7 मई 2025
सीए इंटर ग्रुप 2 एग्जाम डेट 9, 11 और 14 मई 2025
सीए फाइनल एग्जाम ग्रुप-1 2, 4 और 6 मई 2025
सीए फाइनल ग्रुप 2 एग्जाम डेट 8, 10 और 13 मई 2025
सीए इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट 10 और 13 मई 2025

सीए एग्जाम पेपर टाइमिंग क्या होगी?

सीए एग्जाम पेपर एग्जाम टाइम
फाउंडेशन पेपर 1 और 2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
फाउंडेशन पेपर 3 और 4 दोपहर 2 से शाम 4 तक
इंटरमीडिएट सभी पेपर्स दोपहर 2 से शाम 5 तक
फाइनल पेपर 1 टू 5 दोपहर 2 से शाम 5 तक
फाइनलINTT पेपर 6 दोपहर 2 से शाम 6 तक
  सभी पेपर दोपहर 2 से शाम 6 तक

आईसीएआई देश के सभी राज्यों में सीए की परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके अलावा भारत से बाहर भी 9 विदेशी शहरों में सीए एग्जाम संचालित किया जाएगा। ये फॉरेन सिटी हैं- अबु धाबी, बहरीन, थिंपू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडु, कुवैत, मस्कट, रियाद (सऊदी अरब)।

 

मई 2025 ICAI Exam Form कब भरें?

जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आईसीएआई सीए एग्जाम फॉर्म मई 2025 भरना होगा। ये फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट ICAI SSP पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आप अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित सीए कोर्स की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं-

डिटेल सीए एग्जाम फॉर्म डेट मई 2025
ICAI CA परीक्षा फॉर्म भरने की स्टार्टिंग डेट 1 मार्च 2025
सीए फॉर्म भरने की लास्ट डेट (बिना लेट फीस) 14 मार्च 2025
आईसीएआई एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट (600 रुपये लेट फीस के साथ) 17 मार्च 2025

डाउनलोड करें- ICAI CA Exam May 2025 Notice PDF
नोट: आप अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा की भाषा हिन्दी या इंग्लिश कोई भी चुन सकते हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी eservices.icai.org पर मिल जाएगी। हालांकि इंटरनेशनल टैक्सेशन एग्जाम का पेपर सिर्फ इंग्लिश में ही दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button