शहर जिला साहू समाज करेगा समाज के 12 विधायकों का सम्मान

रायपुर

शहर जिला साहू संघ रायपुर आगामी दिनों छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाज की ओर से जीतकर आने वाले 12 विधायकों का सम्मान करने जा रही है। सम्मान समारोह का आयोजन कमार्धाम कृष्णा नगर में आयोजित किया गया है जहां पर 23 दिसंबर को व्यापार एक्सपो का उद्घाटन रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू करेंगे जबकि 24 जनवरी को युवक-युवती परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। दोनों ही दिन समाज की लाडली बेटी लोक गायिका आरु साहू अपना गायन प्रस्तुत करेंगी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष केशवराम साहू, मेघराज साहू ने बताया कि विगम चार वर्षों से स्वजातीय व्यापारियों का व्यापार एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष 23 दिसंबर को कमार्धाम में होगा जिसका उद्घाटन रायपुर ग्रामीण के नवनिर्वाचित रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तथा विधायक संदीप साहू, सामाजिक कार्यकर्ता छोटेलाल साहू, लोक गायिका आरु साहू अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष केशव राम साहू करेंगे। 24 दिसंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अटल सिंह साहू करेंगे। इस अवसर पर साहू समाज की ओर से नवनिर्वाचित 12 विधायकों मोतीलाल साहू, दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, संदीप साहू, इंद्र साव, ईश्वर साहू, इंद्रकुमार साहू, दीपे साहू, मोहित साहू, ओंकार साहू एवं बालेश्वर साहू का सम्मान किया जाएगा। युवती-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब तक 1500 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button