कानपुर में पैसों की वसूली के लिए नाबालिग छात्र से क्रूरता

कानपुर

यूपी के कानपुर में पैसों की वसूली को लेकर नाबालिग छात्र पर क्रूरता करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 की तलाश की जा रही है. एयरफोर्स की तैयारी करने कानपुर आए छात्र के साथ हैवानियत के बाद पीड़ित के परिजनों ने न्याय की मांग की है.

कानपुर के काकादेव थाने में पीड़ित ने बताया कि 6 दिनों तक ना सिर्फ आरोपियों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा और जलाया बल्कि उसके 31 वीडियो भी बनाए. पीड़ित ने कहा कि प्राइवेट पार्ट में ईंट लटकाकर आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और उसमें से चार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पीड़ित के मुताबिक आरोपी लड़कों ने ऐसे कुल 31 वीडिया बनाए थे. पीड़ित छात्र ने बताया किया की ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आरोपियों ने उसे बीस हजार रुपये दिए थे. गेम में पैसा हार जाने के बाद आरोपी उससे ढाई लाख रुपए मांग रहे थे और पैसे नहीं देने पर उसे उठाकर एक कमरे में ले गए.

पीड़ित ने कहा कि इन्होंने मेरे साथ कुकर्म किया और फिर बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद जलाने की भी कोशिश की गई जिससे उसके बाल जल गए. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसके घरवालों को फोन करके ढाई लाख रुपए मांगे थे जिस पर परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दे दी.

इटावा पुलिस ने जब आरोपी लड़कों पर दबाव बनाया तो इन लोगों ने उसे छोड़ दिया. छात्र इस सदमे से निकल नहीं पा रहा है. छात्र के साथ उसके पिता और उसकी भाभी भी कानपुर आए थे. सभी परिजन अपने बच्चे के साथ हुई इस दरिंदगी को देखकर भयभीत हैं

छात्र ने सबसे पहले अपने साथ हुई घटना के बारे में अपनी भाभी को बताया था. भाभी का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया है, फिर उन्होंने लाखों रुपये मांगना शुरू कर दिया और हमारे बच्चे को बेरहमी से मारा.

परिवार ने मांग की है कि उनके बच्चे पर क्रूरता करने वाले इन आरोपियों को जेल न भेजा जाए बल्कि विकास दुबे जैसा उनका भी एनकाउंटर कर दिया जाए. परिजनों ने सीएम योगी और यूपी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button