डेविड वॉर्नर ने T20I में पूरे किए 3000 रन, ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बने

नई दिल्ली.
 ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs WestIndies) के बीच तीसरा टी20 मैच पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 81 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के साथ ही वॉर्नर ने अपनी जगह एक खास लिस्ट में बना ली है. वह एरॉन फिंच (Aaron Finch) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

दरअसल, तीसरे टी20 में डेविड वॉर्नर जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर 49 गेंदों में 81 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के मारे. वॉर्नर ने इस पारी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाए हैं. वॉर्नर के अब 3067 रन हो गए हैं. जबकि, फिंच के टी20 में 3120 रन हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो वह विराट कोहली के नाम हैं. विराट कोहली ने अब तक टी20 में 4000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. 117 मैचों में उनके नाम 4037 रन हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा ( 3974) औऱ तीसरे नंबर पर 3698 रन के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. पहला और दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button