अंबिकापुर के बिशुनपुर तालाब में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की जताई जा रही है आशंका
अंबिकापुर.
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की दोपहर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर गांधीनगर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर तालाब में शव ग्रामीणों ने देखा।
ग्रामीणों द्वारा थाने को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात युवक वहां कैसे पहुंचा। किन परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। इन सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस जुट गई है।