बच्चों की आदतों का सामना: अंगूठा चूसने की बुरी आदत से मुक्ति प्राप्त करें
बच्चें को समझना चाहिए
बच्चों को अक्सर एक बुरी आदत होती है जो है अंगूठा चूसने की आदत जो बेहद ही खराब होती है. इसको बच्चों से छुड़ावाने के लिए आपको अपने बच्चें को समझना चाहिए, कि वो ऐसा ना करें.
समय-समय पर खाना
काफी बच्चें ऐसे भी होते हैं जो भूख लगने पर अंगूठा चूसते हैं इसलिए बच्चों को समय-समय पर खाना खिलाना चाहिए. जिससे वो ऐसा ना करें.
मुंह में निप्पल या मीठी गोली
आप बच्चों के मुंह में निप्पल या मीठी गोली डाल सकते हैं, जिससे उनकी ये गलत आदत एकदम छुट जाए और अपने बच्चें को कभी भी अकेलापन महसूस ना करवाएं.
बच्चों में बिजी रखें
अगर आप अपने बच्चें की इस गलत को छुटवाना चाहते हैं तो उसको बच्चों में बिजी रखें या तो फिर कुछ ऐसा काम दे दिए जिससे उनका ध्यान भटकता रहे.
थंब गार्ड
आप उनके अंगूठे में कुछ कड़वी सी चीज लगा दिए जैसे एलोवेरा जिससे वो ऐसा न कर पाए, आप थंब गार्ड की मदद से भी ये बड़ी आसानी से कर सकते हैं.