डीयू शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन जून से शुरू करेगा

नई दिल्ली  
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कॉलेजों में दाखिले का सपना देखने वाले हजारों छात्रों के लिए गुड न्यूज है। डीयू  शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन जून से शुरू करेगा। डीयू प्रशासन की तरफ से जून के पहले से तीसरे सप्ताह के दौरान स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की उम्मीद है।

इससे पूर्व डीयू ने 80 से अधिक पीजी पाठ्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी है। अभी तक सैकड़ों छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन के तहत पीजी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कराया है। छात्र 25 मई को रात 11.59 बजे तक डीयू की सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (पीजी)-2024 में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 13 अप्रैल को सीयूईटी-पीजी के नतीजों की घोषणा की थी। जिसके बाद डीयू ने पीजी पाठ्यक्रम के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

डीयू के कुलसचिव प्रो. विकास गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के तहत 31 जुलाई से नए सत्र को शुरू कर देंगे। जून में यूजी पाठ्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन को शुरू करेंगे। छात्रों के लिए सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (यूजी)-2024 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि एनटीए की तरफ से 30 जून को सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

छात्रों को प्रवेश के बारे में जानकारी मिलेगी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) दाखिले को लेकर कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। एबीवीपी के प्रतिनिधि आशुतोष ने बताया कि डीयू के लगभग 70 कॉलेजों और 20 से अधिक विभागों में 1500 से अधिक एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र के बारे में सूचना देंगे। छात्रों के लिए हर कॉलेज में दाखिले के संबंध में कैंप लगाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button