वरिष्ठजनों की उपस्थिति में दशहरा मिलन समारोह संपन्न

धार
 श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज समर्पित ग्रुप द्वारा दशहरा मिलन का आयोजन महालक्ष्मी  मंगल परिसर द्वारकापुरी इन्दौर में आयोजित किया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए ग्रुप संस्थापक पंडित सुनील पुराणिक ने बताया कि परंपरागत आयोजन को समाज के बुजुर्गों के सानिध्य में किया जाता है, इस वर्ष समाज के उम्र दराज लगभग 30 वरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया,76वर्ष से लेकर 91वर्ष तक के वरिष्ठ जिनमें मात्र मातृशक्तियां भी शामिल  रही का सम्मान ग्रुप द्वारा किया गया, वरिष्ठ जनों ने समाज को दशहरा मिलन की बधाई देते हुए समाज के चहौमुखी विकास के लिए आशीर्वाद प्रदान किए, आयोजन में श्रीमती चंद्रकला जोशी ,श्रीमती प्रमिला दुबे जी सर्राफ श्रीमती प्रतिष्ठा पंडित ,श्रीमती सरोज दुबे,श्रीमती कुसुम दुबे, श्रीमती कमला मंडलोई , श्रीमती प्रमिला त्रिवेदी ,श्रीमती उषा दुबे ,श्रीमती निर्मला दुबे ,श्रीमति शांता दुबे ,श्रीमती शशि द्विवेदी ,गोपालचंद्र व्यास मदनलाल उपाध्याय,गिरधर व्यास, चपालाल कानूनगो, बी आर मंडलोई, डा सुरेंद्र दुबे, के पी शर्मा,चंद्रशेखर कानूनगो,कैलाश व्यास,, सुरेंद्र दुबे ,राजेंद्र मंडलोई,श्रीकृष्ण चतुर्वेदी,नरेंद्र जोशी, रमेशचंद्र पाठक, डा एम एस जोशी,प्रेमनारायण जोशी
का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया सभी  वरिष्ठों ने समाज जन को आशीर्वाद प्रदान किए, इस आयोजन में तीन पीढ़ी शामिल रही दीप प्रज्वलन वरिष्ठ समाजसेवी सतीश दुबे जी एवं समाज अध्यक्ष मनोहर दुबेय जी ने किया, दीप प्रज्वलन पश्चात प मधुसूदन त्रिवेदी एवं पंडित कैलाश चंद्र जोशी जी चंद्रावती गंज वाले ने गणपति वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत की है समाज के 90 वर्षीय वरिष्ठ गोपाल राव व्यास जी ने बहुत ही सुंदर जब दीप जले आना शास्त्रीय गीत की प्रस्तुति दी,उपस्थित समाज बंधुओ ने खड़े होकर व्यास जी को ऑनर दिया

श्रीमती संध्या जोशी प्रमोद दुबे जी आदि ने अपनी प्रस्तुत दी आयोजन में  पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार अमित मंडलोई जी  को भी सम्मान पत्र दिया गया

कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र शर्मा एवं संजय पाठक एडवोकेट थे, वरिष्ठ मातृशक्ति का स्वागत सम्मान व्यवस्था प्रभारी श्रीमती रंजना पाठक श्रीमती भारती जमीदार श्रीमती मधु त्रिवेदी श्रीमती संध्या जोशी कु राधिका पुराणिक ने किया

,प्रमोद दुबे,रूपल मंडलोई, प मुकेश शर्मा,अरुण मंडलोई,आशीष व्यास,धर्मेंद्र ठाकुर,सुनील शर्मा,लक्ष्मीकांत पंडित,अनिल जोशी एडवोकेट,शरद व्यास,परितोष जमींदार ने वरिष्ठ जनों का स्वागत सम्मान किया,आभार पंकज जमींदार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button