भदनपुर में तीसरे दिन मेले का हुआ समापन
मैहर
मैहर के धार्मिक स्थानों में एक भदनपुर हनुमत कुंज मंदिर जहां भगवान हनुमान जी विराजमान है जहां भक्तो की मुराद पूरी होती है,हर वर्ष की तरह इस अंग्रेजी नव वर्ष में भदनपुर हनुमत कुंज में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन हुआ,जिसका आज समापन हो चुका है मेले की व्यवस्था में सरपंच सहित गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे|