रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा
रायबरेली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त रैली की।
रायबरेली में राहुल गाँधी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा। आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "…इस जनसैलाब ने रायबरेली की राय तय कर दी है। रायबरेली की यही राय है कि भाजपा यहां से जाए…राहुल गांधी का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है…भाजपा चार चरणों में चारों खाने चित हो गई है।