दिशा समिति के निर्देशो का गंभीरता से हो पालन – लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल
बड़वानी
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जाती है। अतः दिशा समिति की बैठक में जो भी निर्देश दिये जाते है, उनका अनिवार्य रूप से गंभीरता के साथ पालन हो । साथ ही अगली बैठक के पालन प्रतिवेदन में की गई कार्यवाही का उल्लेख भी हो तथा बैठक के कितने दिनो बाद कार्यवाही हुई और उसका क्या जवाब है, यह भी उल्लेखित किया जाये ।
लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने उक्त बाते शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही । बैठक में कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे, जनपद पंचायत राजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता खन्ना, सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती लता पटेल, ठीकरी अध्यक्ष मनोहर अवास्या, नगर परिषद पानसेमल अध्यक्ष शैलेष भण्डारकर, पलसूद अध्यक्ष श्रीमती मसराबाई अलावे, राजपुर अध्यक्ष शिखा अग्रवाल, ग्राम पंचायत चेरवी सरपंच मुन्ना सोलंकी, जूनाझीरा सरपंच कैलाश वास्कले, एनजीओ के प्रतिनिधि महेन्द्र कुलकर्णी, दिशा समिति महिला सदस्य श्रीमती निशा गुप्ता सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में दिये गये निर्देश
आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कौन सी बीमारी का इलाज जिले के किस अस्पताल में होगा, इसकी जानकारी जिले की समस्त जनपदो, जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक, प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो तथा सिविल अस्पताल में चस्पा करवाई जाये।
जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजो को पता चल सके कि कौन सी बीमारी के ईलाज हेतु किस अस्पताल जाना है। समुचित जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला चिकित्सालय में सिकलसेल एनीमिया से ग्रसित व्यक्तियो के इलाज के लिये कन्ट्रोल रूम बनाया जाये । इसका नम्बर प्रसारित किया जाये । जिस पर फोन लगाने से या कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क करने पर मरीज को इलाज की समुचित जानकारी प्राप्त हो सके ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो की सूची जनपद पंचायत के अध्यक्षो को दी जाये ।
जिले के नेटवर्क विहीन क्षेत्रो के ग्रामीणो के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर लगाये जाये ।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्राम झोलपिपरी, पलासिया, सजवाय एवं गवला में कुल 18 कार्य स्वीकृत होकर प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर प्रथम किस्त की राशि गत वर्ष में दी गई है। परन्तु इन ग्रामो में कार्य नहीं होने पर जनपद पंचायत ठीकरी सीईओ सहित ग्रामो के सरपंच-सचिव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाये ।
जिले की ऐसी शिक्षण संस्थाए जो बंद हो गई है और संस्थाओं में प्रवेशित आरटीई के बच्चे की शिक्षा के लिये कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजा जाये ।
सांसद आदर्श ग्राम बोरलाय एवं जूनाझीरा में शत-प्रतिशत हितग्राहियो को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाये ।
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जूनाझीरा के नये भवन के लिये प्रस्ताव प्राथमिकता से बनाकर भोपाल भेजा जाये ।
जनप्रतिनिधि फील्ड में शासकीय सहयोग के लिये कार्यरत है। अतः शासकीय कार्यो में आने वाली बाधाओं को विभाग प्रमुख क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को बताये ।
शासकीय कार्यो की स्वीकृति जनप्रतिनिधियो को बताकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो से भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करवाया जाये ।
नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमावासियो के रूकने के स्थानो पर शौचालय बनवाये जाये ।
आगामी माह में होने वाली दिशा समिति की बैठको में जिला अधिकारी अपने द्वारा किये गये कार्यो का प्रेजेटेशन लेकर आये । जिसमें कार्य होने के पूर्व व बाद के फोटो लगाकर अपने कार्य को बताया जाये ।