प्रदेश में चार दिनों से ठंड का कहर आफत बनकर बरसा, 31 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल

 प्रदेश में पिछले तीन चार दिनों से ठंड का कहर आफत बनकर बरस रहा है, कहीं कोहरा तो कहीं बारिश के कारण लोग ठंड से कांप उठे हैं, मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा, ऐसे में आप हम सभी को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा तो लेना ही है, साथ ही जरूरत नहीं होने पर घर से बाहर निकलने से भी बचना होगा।

प्रदेश में जारी ठंड के बीच अब एक बार फिर बादल और बारिश की होने से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। धूप न निकलने से छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में भी कोल्ड-डे जैसे हालात हैं। राजधानी भोपाल में भी पिछले तीन दिनों से धुंध छाई हुई। सूरज नहीं निकलने के कारण लोगों को ठंड से बिल्कुल राहत नहीं मिल रही है। बारिश के कारण अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को मौसम साफ रहने की बात कही, लेकिन सुबह से मौसम में कोई परिवर्तन नहीं नजर आ रहा है, उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि मौसम साफ होने के बाद भी ठंड का कहर बना रहेगा, क्योंकि ठंडी हवाएं चलने लगेगी।

तीन दिन एक और सिस्टम होगा सक्रिय
प्रदेश में एक और सिस्टम आने से 29, 30 एवं 31 जनवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश के आसार कम हैं, लेकिन बादल और धुंध रहने से दिन में ठंड का सामना लोगों को करना होगा। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि चार में से तीन मौसम प्रणालियां समाप्त हो गई हैं। अभी सिर्फ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना है, लेकिन वह भी कमजोर पडक़र हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात से बदलकर ट्रफ बन गया है।

इन बातों का रखें ध्यान
-गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
-जरूरी नहीं हो तो यात्रा करने से बचें।
-गर्म भोजन ही करें, खाली पेट नहीं रहें।
-जिन्हें किसी प्रकार की गंभीर बीमारियां है वे दवाईयां टाइम से लेते रहें, जरा भी दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button