जेफ बेजोस की मंगेतर ने लॉरेन सांचेज ने थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स में देख लोग बोले- ‘इससे घटिया कुछ नहीं’

रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका की सत्ता में वापिसी कर ली है। उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जिसमें दुनियाभर के नामी लोग नजर आए।

इस शपथ ग्रहण समारोह में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भी पहुंचें थे, जिन्होंने अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ एंट्री की थी, जिनके कदम रखते ही लोगों का फोकस केवल और केवल उन्हीं पर ही था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस आधिकारिक समारोह में लॉरेन सांचेज ब्लेजर सेट के साथ लेस ब्रालेट पहनकर पहुंची थी, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गईं।

कैसा था लॉरेन सांचेज का लुक
इस इवेंट के लिए लॉरेन सांचेज ने थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स कैरी किया था, जिसमें ब्लेजर सेट के साथ लेसी कोर्सेट शामिल था। इस ऑउटफिट को उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर मैक्वीन के कलेक्शन से पिक किया था, जिसमें सिंगल-ब्रेस्टेड ब्लेजर के नीचे पहना गया क्रॉस-ओवर लैपल्स हद का हॉट था, जिसकी वजह से उनके कपड़े ऑफिशियल प्रोग्राम वाले कम बल्कि रेड कार्पेट जैसे ज्यादा लग रहे थे।

ऑउटफिट की स्टाइलिंग भी काफी एक्सपोजिंग तरीके से की गई थी, जिसकी वजह से इसमें उनका क्लीवेज एरिया शो होता दिखा।

लॉन्ग ब्लेजर एंड स्ट्रेट पैंट्स
लॉरेन सांचेज ने अपने लिए अपर थाई पोर्शन लेंथ वाला वाइट ब्लेजर चुना था, जोकि लूज पैटर्न की जगह बॉडी फिट स्टाइल में था। इसके साथ उन्होंने फ्लेयर्ड पैंट्स की जगह स्ट्रेट कट पैंट्स पहनी थी, जिसके साथ बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए उन्होंने सेम कलर का बस्टियर वेअर किया था, जिसकी नेकलाइन को डीपकट लुक दिया गया था। यही नहीं, उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि उनके कपडे़ पूरी तरह से हाइलाइट हों।

मेकअप किया भी ऐसे
वहीं अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए लॉरेन सांचेज ने न्यूड टोन मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने लाइट कलर की मेट लिपस्टिक लगाई थी। वहीं बालों को उन्होंने बन में स्टाइल किया था, जिसके साथ फ्लिक्स को भी अपलिफ्ट किया था। वहीं पैरों में उन्होंने पंप्स हील्स डाली थी, जोकि उनकी लंबाई में इजाफा करती दिखीं। वहीं कानों में डायमंड स्टड्स थे।

लोगों को नहीं आए रास
इस बात में कोई दोराय नहीं कि लॉरेन सांचेज ने इस ऑल वाइट सेपरेट्स में काफी कमाल की लग रही थीं, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके यह कपड़े कुछ ज्यादा ही बोल्ड थे।

जहां मेलानिया ट्रंप से लेकर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी तक ने इस दौरान जहां बॉडी शो वाले एलिमेंट्स को पूरी तरह डिच किया था, तो वहीं जेफ बेजोस की मंगेतर ने इससे बिल्कुल परहेज नहीं किया। यही एक वजह भी है कि जब उनकी तस्वीरें वायरल हुईं तो X यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

एक X यूजर ने सांचेज की आलोचना करते हुए कहा, लॉरेन सांचेज 'राज्य के अवसर के लिए बहुत ही अनुचित तरीके से तैयार हुई हैं।' तो एक ने लिखा 'किसी को उन्हें बताना चाहिए था कि उनकी सफेद लेस वाली ब्रा को प्रदर्शन पर रखना स्वीकार्य नहीं है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में लॉरेन सांचेज का पहनावा बिल्कुल भयावह है। एक सफेद सूट के साथ अधोवस्त्र से भरा लेस बॉडीसूट न केवल अनुचित है, बल्कि इस तरह के स्मारकीय और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन के लिए पूरी तरह से अपमानजनक है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button