भारतीय नौसेना का फ्यूचर प्लान जाने, अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक… क्या है

मुंबई

भारत की नजर सिर्फ चीन और पाकिस्तान से सुरक्षा पर नहीं है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) लगातार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तेजी से अपनी धमक जमा रही है. इसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है. नवंबर 2023 से अब तक भारतीय नौसेना ने 110 लोगों को समंदर में लुटेरों या किसी भी तरह की मुसीबत से बचाया है.

इतिहास से पहले नौसेना की भविष्य की तैयारियों के बारे में जानते हैं…

आईएनएस जटायु (INS Jatayu) नौसैनिक बेस को जानबूझकर लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड पर बनाया गया. यहां पर एयरस्ट्रिप की प्लानिंग है. यहां पर चौबीसों घंटे काम करने वाला हेलिकॉप्टर हैंगर शुरू होने वाला है. वायुसेना को यहां पर अपना राडार स्टेशन बनाने के लिए जमीन मिल गई है. कवरत्ती आईलैंड पर दूसरा नौसैनिक बेस आईएनएस द्वीपरक्षक भी है. जो नौसेना को ताकत प्रदान करता है.

इसके अलावा INAS-334 सीहॉक हेलिकॉप्टर्स का पहला स्क्वॉड्रन बनाया गया. इसमें अमेरिका से आए MH-60R रोमियो हेलिकॉप्टर शामिल हैं. अब तक 24 में से छह हेलिकॉप्टर आए हैं. यह एक बेहतरीन एंटी-सबमरीन वॉरफेयर हेलिकॉप्टर है. इसके अलावा कलवारी क्लास सबमरीन कैंपबेल खाड़ी में मौजूद है.

ये जगह ऐसी है जहां पर चीन के लिए जहाज आते जाते हैं. नौसेना ने पहली बार एकसाथ 11 पनडुब्बियों, 35 युद्धपोत और पांच एयरक्राफ्ट को तैनात किया था. अरब सागर में एकसाथ 8 सबमरीन ने भाग लिया. दोनों विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य ने एकसाथ युद्धाभ्यास में भाग लिया.

नौसेना के लिए 200 से ज्यादा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलें की खरीद के लिए 19 हजार करोड़ की डील हुई. चार सर्वे वेसल में से पहले आईएनएस संध्यक को सेना में शामिल किया गया. आईएनएस करवर और आईएनएस कदम्ब पर नया इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है.

नवंबर से अब तक नौसेना ने क्या-क्या किया?  

Indian Navy ने नवंबर से अब तक अरब सागर और अदन की खाड़ी में क्या-क्या किया…

14 दिसंबर 2023… एमवी रुएन की हाईजैकिंग हुई, नौसेना ने हाईजैकर्स को भगाया. नाविकों को बचाया.
23 दिसंबर 2023... एमवी चेम प्लूटो पर ड्रोन अटैक हुआ. नौसेना ने तुरंत एक्शन लिया.
04 जनवरी 2024... एमवी लीला नॉरफोल्क की हाईजैकिंग रोकी.
17 जनवरी 2024… एमवी जेनको पिकार्डी पर ड्रोन/मिसाइल हमले के बाद तुरंत एक्शन.
26 जनवरी 2024... एमवी मार्लिन लुआंडा पर मिसाइल अटैक. तुरंत एक्शन.
27/29 जनवरी 2024... एसएलएफवी लोरेंजा पुथा की हाईजैकिंग रोकी
28/29 जनवरी 2024… एफवी इमान और एल नईमी की हाईजैकिंग को रोका.
29 जनवरी 2024… एफवी ओमारी की हाईजैकिंग रोकी.
22 फरवरी 2024… एमवी आईलैंडर पर मिसाइल अटैक, तुरंत एक्शन.
04 मार्च 2024... एमवी एमएससी स्काई-2 पर मिसाइल अटैक, तुरंत एक्शन.
06 मार्च 2024... एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस पर मिसाइल अटैक, तुरंत एक्शन.
29 मार्च 2024… अल-कंबर जहाज से सभी क्रू छुड़ाए गए. 9 लुटेरे गिरफ्तार.

45 भारतीय और 65 विदेशी नागरिकों को बचाया

जिसमें 45 भारतीय और 65 विदेश नागरिक हैं. ये सारी गतिविधियां अदन की खाड़ी और अरब सागर में की गईं. इन दोनों जगहों पर नौसेना अब तक 21 जंगी जहाज तैनात किए. 100 से ज्यादा दिनों में नौसेना ने हाईजैकिंग के 19 मामले सुलटाए. लोगों को बचाया. समुद्री लुटेरों को पकड़ा.

कौन-कौन से युद्धपोत रहे इस दौरान तैनात?

आईएनएस चेन्नई, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस सुमेधा, आईएनएस विशाखापत्तनम, आईएनएस तरकश, आईएनएस सुमित्रा, आईएनएस शारदा और आईएनएस सुभद्रा समेत कुल 21 जंगी जहाज तैनात रहे. इनमें से 10 में इंटिग्रल हेलिकॉप्टर सुविधा मौजूद थी. वायुसेना के सी-17 विमान से नौसेना के कमांडो को एयरड्रॉप किया गया. इसके बाद समंदर में ऑपरेशन के बीच उन्हें बोट से मिशन पर भेजा गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button