गोकशी तो दूर प्रदेश में ऐसा सोचने वालों के लिए जहन्नुम के रास्ते खुल जाएंगे: CM योगी
बदायूं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में बबराला और आंवला उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में फरीदपुर में चुनावी जनसभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा अल्पसंख्यकों को गोकशी की छूट देना चाहते हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की स्वतंत्रता देगी. कांग्रेस की ओर से किए गए इस वादे से गोकशी की घटनाएं बढ़ेंगी लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस और सपा वालों को क्या गोमाता को काटने की छूट देंगे क्या? हम इस पाप के भागीदार नहीं बनेंगे. हम गोमाता की रक्षा करने के लिए अपनी जान दे देंगे. लेकिन गोमाता का बाल भी बांका नहीं होने देंगे. अयोध्या के महाराजा दिलीप ने गोमाता को शेर के मुंह से छुड़ाया था और बाद में उन्हीं के कुल में भगवान राम पैदा हुए. सपा-कांग्रेस और बसपा को गलतफहमी है कि वह किसी भी समुदाय की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता दे देंगे. गोकशी करना तो दूर यूपी में ऐसा सोचने वालों के लिए भी पहले जहन्नुम के द्वार खुल जाएंगे.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरीदपुर की रैली में कहा कि पहले कांग्रेस और सपा के नेतृत्व वाला गठबंधन राम के अस्तित्व को नकारता था. अब अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद उनके नेता कह रहे हैं कि राम सबके हैं. ये इनका दोहरा चरित्र है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव के बाद जनता को पहचानते नहीं है. सीएम योगी ने इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी के X पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा, 'पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत पर खुशी मनाने वाले लोग कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. उनको समर्थन देने की बात कह रहे हैं. आपको सतर्क रहने की जरूरत है.'
सीएम योगी ने पाकिस्तान को आतंकवाद की भट्ठी बताया और कहा कि उसने इस भट्ठी को सुलगाया है और आज खुद इसमें जल रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है, लेकिन कांग्रेस-सपा दलितों और पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देने की तैयारी कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. माफिया-गुंडों का राम नाम सत्य करना हमारी जिम्मेदारी है, जो कानून से खेलेगा सीधा ऊपर जाएगा.'