ल्लॉयड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नए उत्पादों की विस्तृत रेंज लॉन्च की

लॉयड ने हाल ही में भारत में एक नई रेंज लॉन्च की है. इस रेंज में एक नई टॉप-लोड वॉशिंग मशीन नोवांटे, डिजाइनर एसी, सबसे तेज बर्फ बनाने वाला रेफ्रिजरेटर और क्यूएलईडी टीवी शामिल हैं. कंपनी ने कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में बता दिया है. आइए जानते हैं….

लॉयड ने अभी तक इन प्रोडक्ट्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, यह जानकारी जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.

Lloyd Novante Washing Machine के फीचर्स

लॉयड ने ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन सीरीज Novante लॉन्च की है. कंपनी का दावा है कि इसकी 5D अल्ट्रा वॉश टेक्नोलॉजी कपड़ों को अच्छी तरह धोने और उनका ख्याल रखने में बेहतर है. मशीन में डुअल स्प्रे जेट और डुओ पॉवर पल्सेटर आते हैं, ताकि कपड़े अच्छी तरह से और धीरे से साफ हों. हेक्सा मैक्स ड्रम की खास डिज़ाइन डायनेमिक वॉटरफॉल प्रभाव के साथ मिलकर कपड़े धोने के चक्र को और भी बेहतर बनाती है. इस नई वॉशिंग मशीन में एक इन्वर्टर मोटर और इन-बिल्ट हीटर भी है. Novante सीरीज 75 तरह के दागों को हटा सकती है और इसमें IoT क्षमताएं भी हैं.

Lloyd AC के फीचर्स

लॉयड का नया स्प्लिट एयर कंडीशनरों का रेंज, "स्टेलर और स्टाइलस", खासतौर से स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऐसा एसी रेंज है जिसे खास तौर से डिजाइन के लिए बनाया गया है. ये नये लॉयड के एसी खास हैं क्योंकि ये कमरे का तापमान बदलने के साथ अपना रंग बदलते हैं. इसे एम्बियंस-लाइटिंग कहते हैं. इसके अलावा, आप अपनी पसंद का रंग भी चुन सकते हैं. इसके लिए आपको Havells Sync ऐप की जरूरत होगी. आप एसी का रंग अपने घर के डिजाइन से मिलाने के लिए भी बदल सकते हैं.

Lloyd Refrigerator के फीचर्स

लॉयड का नया फ्रिज भारत में सबसे तेज़ी से बर्फ बनाने वाला फ्रिज बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इसकी रैपिड कूल टेक्नोलॉजी की बदौलत यह सिर्फ 29 मिनट में बर्फ बना सकता है.  साथ ही, यह नये डिजाइन किए गए एवापोरेटर और बेहतर PUF इंसुलेशन के साथ आता है, जिससे यह कम बिजली खर्च करता है. यह फ्रिज 188L, 216L और 240L के विकल्पों में उपलब्ध है.

Lloyd QLED TV के फीचर्स

लॉयड ने Google TV सॉफ्टवेयर के साथ नई QLED TVs की रेंज लॉन्च की है. ये कई साइज में उपलब्ध हैं, 43 इंच से लेकर 100 इंच तक, साथ ही एक नया 85 इंच का ऑप्शन भी है.. 100 इंच के लॉयड QLED टीवी में 60 वाट का ऑडियो आउटपुट भी है। ये टीवी Google Assistant और Far Field टेक्नोलॉजी के जरिए आवाज से कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button